facebookmetapixel
देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Vedanta प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा, कर्ज चुकाने में कोई दिक्कत नहीं, नेट जीरो डेट वाली कंपनी बनना लक्ष्य

Last Updated- April 28, 2023 | 12:05 PM IST
vedanta share price

माइनिंग सेक्टर के प्रमुख कारोबारी अनिल अग्रवाल ने कहा है कि उनके वेदांता ग्रुप (Vedanta group) के पास अपनी सभी देनदारियों को चुकाने के लिए पर्याप्त कैश फ्लो है। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य अगले 2-3 साल में ‘नेट जीरो डेट वाली कंपनी’ बनना है।

अग्रवाल ने कहा कि वेदांता की कर्ज चुकाने की क्षमता पर सवाल ‘बिल्कुल फालतू’ है, क्योंकि समूह अगले साल 30 अरब डॉलर की आय के साथ करीब नौ अरब डॉलर का मुनाफा कमायेगा। उन्होंने कहा कि यह राशि सभी देनदारियों को चुकाने के लिए पर्याप्त है।

ग्रुप की तरफ यह बयान दरअसल ऐसे समय में आया है, जब अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अत्यधिक कर्ज वाले भारतीय समूहों पर निगरानी बढ़ रही है।

वेदांता रिसोर्सेज के फाउंडर और चेयरमैन अग्रवाल ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘हमारे आकार के ग्रुप के लिए हमपर दुनिया में सबसे कम कर्ज है।’’

उन्होंने कहा कि कारोबार में अरबों डॉलर का निवेश करने के चलते यह कर्ज है। उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी पर कुल कर्ज 13 अरब डॉलर का है और इस साल हमें सात अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हुआ है। अगले साल हमारी आय 30 अरब डॉलर और मुनाफा नौ अरब डॉलर होगा।’’

उन्होंने कहा कि देनदारियों को चुकाने के लिए नकदी प्रवाह जरूरत से अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत ही आरामदायक स्थिति में हैं। हमने कभी भी किसी भी भुगतान में चूक नहीं की है। हमारे पास हमेशा भुगतान करने की योजना रहती है।’’

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने कहा कि उसने इस महीने में परिपक्व होने वाले अपने सभी ऋण और बॉन्ड का भुगतान कर दिया है, जिससे सकल ऋण में एक अरब डॉलर की कमी होगी।

First Published - April 28, 2023 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट