facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

जुलाई-सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का समेकित शुद्ध लाभ 75 फीसदी बढ़ा

सीमेंट की बिक्री की मात्रा में वृद्धि, बेहतर प्राप्तियों और इनपुट की कम लागत के कारण बढ़ा शुद्ध लाभ, परिचालन राजस्व में सालाना आधार पर हुआ 20.3 फीसदी का इजाफा

Last Updated- October 19, 2025 | 9:14 PM IST
UltraTech Cement Q1 results

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का वित्त वर्ष 26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 75.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,231.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सीमेंट की बिक्री की मात्रा में वृद्धि, बेहतर प्राप्तियों और कम इनपुट लागत के कारण संभव हुआ।

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स के माध्यम से अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 2.28 करोड़ टन सालाना (एमटीपीए) तक बढ़ाने के लिए 10,255 करोड़ रुपये की एक बड़ी निवेश योजना का भी खुलासा किया।

अल्ट्राटेक का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 20.3 फीसदी बढ़कर 19,606.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान, ग्रे सीमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि प्राप्तियों में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी का सुधार हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट के मुख्य वित्तीय अधिकारी अतुल डागा ने शनिवार को कंपनी की आय के बारे में कहा, एक ब्रांड के रूप में अल्ट्राटेक ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 13.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जिसका श्रेय अधिग्रहीत परिसंपत्तियों से उत्पादन में तेजी से हो रहे बदलाव को जाता है। इंडिया सीमेंट्स को आधार से अलग करके हमारी वृद्धि दर 9.6 फीसदी रही।

कंपनी ने 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी जीएसटी 2.0 लागू कर दिया है, जिससे कर की दर में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। तिमाही के दौरान पूरे भारत में सीमेंट की औसत कीमतें सालाना आधार पर लगभग 5 फीसदी बढ़कर 350-365 प्रति कट्टा हो गईं। कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 15.9 फीसदी बढ़कर 18,119.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि ग्रे सीमेंट के लिए बिजली की लागत में 8 फीसदी की गिरावट आई और ईंधन एवं लॉजिस्टिक्स लागत में 6-6 फीसदी की कमी आई। कंपनी का प्रति टन परिचालन एबिटा सालाना आधार पर 242 रुपये बढ़कर 966 रुपये हो गया।

First Published - October 19, 2025 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट