facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

ग्रीन राइड की पेशकश करेगी उबर, जोड़ेगी 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन

Last Updated- May 25, 2023 | 12:07 AM IST
Going 'Green': Uber gears up to add 25,000 electric vehicles to fleet

कैब सेवा प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्म उबर ने उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की यात्रा के लिए बुकिंग प्रदान करने के लिए भारत में ‘उबर ग्रीन’ की शुरुआत करने की आज घोषणा की। साथ ही इलेक्ट्रिक कार और दोपहिया के नए बेड़े के लिए रकम जुटाने, पहुंच और चार्जिंग के लिए कई नई साझेदारी की भी घोषणा की।

उबर ग्रीन के साथ यात्री जीवाश्म-ईंधन वाली कार के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, शून्य उत्सर्जन वाले वाहन के विकल्प का अनुरोध कर सकते हैं। जून से आरंभ होने वाली इस सेवा को शुरुआत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु में पेश किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2040 तक शून्य-उत्सर्जन प्लेटफॉर्म बनना है। वर्तमान में उबर ग्रीन 15 देशों के 100 से अधिक शहरों में सक्रिय है।

उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। उबर ने बुधवार को कहा कि वह अपने भागीदारों के हरित परिवहन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि उसने अगले दो साल में भारत में उबर मंच पर 25,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने के लिए ईवी फ्लीट भागीदार लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है।

इसके अलावा उबर ने वर्ष 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने ईवी के लिए रकम का इंतजाम करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निकालने को सिडबी से भी हाथ मिलाया है। उबर ने कहा कि वह जियो-बीपी के जरिये बीपी के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी को भारत ला रही है। इसके अलावा उसने उबर इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से चार्जिंग के लिए जीएमआर ग्रीन एनर्जी के साथ भी करार किया है। उबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबिलिटी ऐंड बिजनेस ऑपरेशंस) एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, भारत का विशाल पैमाना और विद्युतीकरण की रफ्तार देश को उबर के लिए प्राथमिकता बनाती है।

First Published - May 25, 2023 | 12:07 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट