ट्विटर के नए सीईओ ने एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो (Logo) ही बदल दिया है। ट्विटर के लोगो से चिड़िया गायब हो गई है, अब ट्विटर का नया लोगो डॉगी है।
इस बदलाव को लेकर मस्क ने एक ट्वीट भी किया है। दरअसल सोमवार रात से यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक डॉगी नजर आने लगा। इस लोगो को देखकर यूजर्स हैरान हो गए।
बता दें कि एलॉन मस्क ने डॉगी को लेकर पहले भी संकेत दिए थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं.”
बता दें, ट्विटर का पुराना लोगो जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी। ट्विटर के संस्थापकों का कहना था कि ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसका लोगो ऐसा रखा गया। इस नीली चीड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है। जिसका नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया।