20 अप्रैल को सभी ब्लू टिक के लिगेसी अकाउंट को डिलीट करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने नया फीचर लोगों के सामने उतार दिया है। ट्विटर ने शुक्रवार को सुबह ट्वीट करते हुए बताया कि अब जिनके पास ब्लूटिक है, वे 10,000 अक्षरों में अपना ट्वीट लिख सकते हैं। इसके साथ ही ये अक्षर बोल्ड और इटैलिक फॉन्ट में लिखे जा सकेंगे।
अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने फरवरी में ही ब्लूटिक वालों के लिए कैरेक्टर लिमिट (अक्षर सीमा) बढ़ाकर 4,000 कर दिया था। इसके पहले, पहली बार 2017 में कंपनी ने 140 कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 280 किया था।
इलॉन मस्क की कंपनी Twitter ने कहा कि इन फीचर्स का लाभ ‘ट्विटर ब्लू’ के लिए साइन अप करने के बाद मिल सकेगा। और अगर आप ट्विटर के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो सब्सक्रिप्शन को इनेबल करके सेटिंग में जाकर अपने अकाउंट को मोनेटाइज करना होगा।
मस्क ने गुरुवार को ही ट्वीट कर कहा था कि ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन को इनेबल कर दिया गया है। अब लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपने योगदान के बदले पैसा भी कमा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हम ट्विटर पर क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन ला रहे हैं। अब वे ज्यादा अक्षरों के साथ ट्वीट कर सकेंगे। इसके साथ ही वीडियो और पिक्चर्स पोस्ट भी कर सकेंगे।
कैरेक्टर लिमिट बढ़ा देने के बाद लोग 900 रुपये में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद कर ज्यादा बड़े कंटेंट बना सकेंगे और इसके बदले कुछ पैसे भी कमा सकेंगे।
बता दें कि हाल ही में इलॉन मस्क ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि ट्विटर जल्द ही 10,000 कैरेक्टर लिमिट की सुविधा देने वाला है।
बीते दिनों मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्विटर उनके लिए थोड़ा परेशानी पैदा करने वाला प्लेटफॉर्म रहा है। उन्होंने कहा, ‘करीब 80 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी मेरे लिए साधारण बात नहीं थी।