तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए TVS Motor (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने जर्मनी की दिग्गज कंपनी Killwatt GmbH में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी नें एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी जर्मन की कंपनी Killwatt GmbH में अतिरिक्त 8,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर रही है।
इस अधिग्रहण के साथ ही टीवीएस की हिस्सेदारी 39.28 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। किलवाट जीएमबीएच (Killwatt GmbH), जर्मनी के टिर्शेनरेथ में स्थित एक निजी कंपनी है जो कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के विकास, डिजाइन, निर्माण, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखती है।
4 मिलियन यूरो मूल्य का यह अधिग्रहण टीवीएस मोटर के ई-पर्सनल मोबिलिटी क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की रेस में बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही इससे Killwatt GmbH के साथ लॉन्गटर्म पार्टनरशिप स्थापित करने का लक्ष्य भी पूरा होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि ये अधिग्रहण 11 मार्च, 2024 तक पूरा हो जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण डील के लिए टीवीएस मोटर (सिंगापुर) 4 मार्च, 2024 को या उससे पहले 2 मिलियन यूरो का भुगतान करेगा, इसके बाद का शेष 2 मिलियन यूरो का भुगतान होगा।
शेयरों की बात करें तो बीएसई पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के शेयर ₹45.05 या 2.13% की बढ़त के साथ ₹2,161.55 पर बंद हुए।
Killwatt GmbH की शुरुआत, जुलाई 2020 में हुई थी, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में प्रोडक्ट एंड डिजाइन के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरंग, सेल और डिस्ट्रीब्यूशन में माहिर है। यह अधिग्रहण ई-पर्सनल मोबिलिटी सेक्टर में लीडिंग प्लेयर बनने और अपने ग्राहकों को सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने के टीवीएसएम के कदम के अनुसार है।