facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

TVS Motor Share Price: सब्सिडियरी ने जर्मनी की दिग्गज कंपनी में Killwatt GmbH बढ़ाई हिस्सेदारी

Killwatt GmbH इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में प्रोडक्ट एंड डिजाइन के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरंग, सेल और डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखती है।

Last Updated- February 27, 2024 | 8:44 AM IST
TVS Motors share price

तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए TVS Motor (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने जर्मनी की दिग्गज कंपनी Killwatt GmbH में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी नें एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी जर्मन की कंपनी Killwatt GmbH में अतिरिक्त 8,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर रही है।

इस अधिग्रहण के साथ ही टीवीएस की हिस्सेदारी 39.28 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। किलवाट जीएमबीएच (Killwatt GmbH), जर्मनी के टिर्शेनरेथ में स्थित एक निजी कंपनी है जो कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के विकास, डिजाइन, निर्माण, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखती है।

4 मिलियन यूरो मूल्य का यह अधिग्रहण टीवीएस मोटर के ई-पर्सनल मोबिलिटी क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की रेस में बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही इससे Killwatt GmbH के साथ लॉन्गटर्म पार्टनरशिप स्थापित करने का लक्ष्य भी पूरा होगा।

यह भी पढ़ें: EVs: 2024 में और फर्राटा भरेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, ई-कारों का दिखेगा दमखम

11 मार्च को पूरा होगा अधिग्रहण

ऐसा माना जा रहा है कि ये अधिग्रहण 11 मार्च, 2024 तक पूरा हो जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण डील के लिए टीवीएस मोटर (सिंगापुर) 4 मार्च, 2024 को या उससे पहले 2 मिलियन यूरो का भुगतान करेगा, इसके बाद का शेष 2 मिलियन यूरो का भुगतान होगा।

शेयरों की बात करें तो बीएसई पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के शेयर ₹45.05 या 2.13% की बढ़त के साथ ₹2,161.55 पर बंद हुए।

क्या करती है Killwatt GmbH

Killwatt GmbH की शुरुआत, जुलाई 2020 में हुई थी, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में प्रोडक्ट एंड डिजाइन के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरंग, सेल और डिस्ट्रीब्यूशन में माहिर है। यह अधिग्रहण ई-पर्सनल मोबिलिटी सेक्टर में लीडिंग प्लेयर बनने और अपने ग्राहकों को सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने के टीवीएसएम के कदम के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: Tesla की प्रतिस्पर्धी VinFast की तमिलनाडु इकाई का निर्माण शुरू

First Published - February 27, 2024 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट