facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

Tesla की प्रतिस्पर्धी VinFast की तमिलनाडु इकाई का निर्माण शुरू

तुत्तूकुडी में अपनी 16,000 करोड़ रुपये की ईवी विनिर्माण इकाई का निर्माण शुरू करके VinFast ने भारत में पैर जमाए

Last Updated- February 25, 2024 | 10:40 PM IST
Tesla की प्रतिस्पर्धी VinFast की तमिलनाडु इकाई का निर्माण शुरू, Tesla rival VinFast mulls setting up manufacturing plant in India

वैश्विक बाजार में टेस्ला जैसे कंपनियों की प्रतिस्पर्धी वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता विनफास्ट ने तमिलनाडु के तुत्तूकुडी में अपनी 16,000 करोड़ रुपये की ईवी विनिर्माण इकाई का निर्माण शुरू करके भारत में अपने पैर जमा लिए हैं। कंपनी पहले ही लगभग दो वर्षों के लिए अपनी कारों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग कर चुकी है जब तक कि ग्राहक इस ब्रांड से परिचित न हो जाएं और उसकी तमिलनाडु इकाई शुरू न हो जाए।

रविवार को इस वैश्विक दिग्गज कंपनी ने अपने एकीकृत ईवी केंद्र के पहले चरण का निर्माण शुरू कर दिया। शुरुआत में इसमें 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है और इससे 10,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। तुत्तूकुडी परियोजना का लक्ष्य इस क्षेत्र में 1,50,000 वाहनों तक की वार्षिक क्षमता के साथ प्रथम श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित करना है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी फाम सान्ह चाऊ ने रविवार को कहा कि उसने पहले ही आयात शुल्क में दो साल की कटौती का प्रस्ताव दे दिया है। उसने कारों की कुछ संख्या के लिए इसे कम करके 70 से 80 प्रतिशत तक करने की मांग की है।

कंपनी के अनुसार ऐसा तब तक है, जब तक कि ग्राहक ब्रांड से परिचित नहीं हो जाते। पिछले साल नवंबर में चाऊ को भारत में कंपनी का मुख्य कार्या​धिकारी नियुक्त किया गया था।

चाऊ ने साल 2018 और 2022 के बीच भारत, नेपाल तथा भूटान में वियतनामी राजदूत के रूप में भी काम किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब भी कंपनी के अनुरोध पर विचार कर रही है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब उसकी प्रतिस्पर्धी टेस्ला ने भी पूरी तरह से निर्मित ईवी पर आयात शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती का अनुरोध किया था। टेस्ला का प्रवेश धीमी पड़ गया है क्योंकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईवी के मामले में वर्तमान में तमिलनाडु स्पष्ट रूप से अग्रणी है क्योंकि भारत में बिकने वाले 70 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया और 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन इसी राज्य में निर्मित होते हैं। राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षों में तमिलनाडु में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 31 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुईं।

First Published - February 25, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट