facebookmetapixel
PO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्स

टॉरंट ने जीती रिलायंस कैपिटल की दौड़

Last Updated- December 22, 2022 | 12:04 AM IST
reliance

अहमदाबाद की टॉरंट ने आज हुई नीलामी में पूरी कंपनी के लिए 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश करके रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने की दौड़ जीत ली है। यह पेशकश टॉरंट समूह की प्रवर्तक कंपनियों द्वारा की गई थी। बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि हिंदुजा समूह ने भी आज अयोजित नीलामी में हिस्सा लिया, लेकिन करीब 500 करोड़ रुपये की कम पेशकश से वह दौड़ में हार गई। ऑस्मिया-पीरामल और अमेरिकी वित्तीय दिग्गज ओकट्री ने दौड़ में हिस्सा नहीं लिया।

इस तरह टॉरंट, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करते हुए सामान्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगी और रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। टोरेंट फार्मास्युटिकल टोरेंट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है, जो देश की प्रमुख फार्मा कंपनियों में से एक है। 21,000 करोड़ रुपये वाले इस टोरेंट समूह का नेतृत्व 56 वर्षीय समीर मेहता कर रहे हैं। टॉरंट ने उनकी अगुआई में कई रणनीतिक पहल की हैं, जिनमें बिजली और शहर गैस वितरण जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश करना भी शामिल है। शहरी गैस वितरण में टॉरंट 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और भारत में 16 भौगोलिक क्षेत्रों में अपना नेटवर्क लागू करना शुरू कर दिया है।

टॉरंट की पेशकश रिलायंस कैपिटल के परिसमापन मूल्य से काफी कम है, लेकिन कॉस्मिया-पीरामल के 5,231 करोड़ रुपये की बाध्यकारी पेशकश से काफी ज्यादा है।
ऋणदाता अब कंपनी को टॉरंट के नियंत्रण में सौंपने की रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे। रिलायंस कैपिटल को पिछले साल नवंबर में ऋणशोधन अक्षमता और दिवाला संहिता 2016 के तहत ऋण समाधान के लिए भेजा गया था, जब इसने 24,000 करोड़ रुपये के बैंक बकाये में चूक की थी।

ई-नीलामी के पक्ष में फैसला जीवन बीमा निगम और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के निर्देश पर किया गया था, जो लेनदारों की समिति में 35 प्रतिशत मतदान का अधिकार रखते हैं। दोनों ऋणदाताओं ने परिसमापन के खिलाफ मतदान किया है और परिसंपत्तियों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी शुरू की, जो आज समाप्त हुई। पहले के दौर में रिलायंस कैपिटल को कंपनी स्तर पर चार बाध्यकारी बोलियां प्राप्त हुई थीं, जिसमें कॉस्मिया फाइनैंशियल और पीरामल समूह के गठजोड़ की सर्वाधिक बोली शामिल थी।

स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता डफ ऐंड फेल्प्स और आरबीएसए एडवाइजर्स की मूल्यांकन रिपोर्ट में रिलायंस कैपिटल का परिसमापन मूल्य क्रमशः 12,500 करोड़ रुपये और 13,200 करोड़ रुपये आंका गया था। रिलायंस कैपिटल का परिसमापन मूल्य प्राप्त होने वाली बोलियों के मूल्य से कहीं अधिक है। डफ ऐंड फेल्प्स के अनुसार लाभ दर्ज कर रही रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का अकेले ही परिसमापन मूल्य 7,000 करोड़ रुपये है और रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का कारोबार 4,000 करोड़ रुपये का है।

First Published - December 21, 2022 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट