facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Gautam Adani से ज्यादा कमाते हैं उनके ही अफसर, जानें किसकी कितनी है सैलरी

Gautam Adani को समूह की 9 लिस्टिड कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों से वेतन मिला। इनमें अदाणी एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (AEL) से ₹2.26 करोड़ वेतन और ₹28 लाख भत्ते मिले।

Last Updated- June 08, 2025 | 3:11 PM IST
Gautam Adani
Gautam Adani

अरबपति उद्योगपति Gautam Adani ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ₹10.41 करोड़ की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है। यह जानकारी अदाणी समूह की लिस्टेड कंपनियों की ताजा सालाना रिपोर्ट में दी गई है।

हालांकि वेतन में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की सैलरी अब भी कई अन्य बड़े उद्योगपतियों और खुद उनकी ही कंपनियों के कुछ शीर्ष अधिकारियों से कम है।

62 वर्षीय गौतम अदाणी को समूह की 9 लिस्टिड कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों से वेतन मिला। इनमें अदाणी एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (AEL) से ₹2.26 करोड़ वेतन और ₹28 लाख भत्ते मिले। वहीं, अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) से उन्हें ₹7.87 करोड़ मिले, जिसमें ₹1.8 करोड़ वेतन और ₹6.07 करोड़ कमीशन शामिल है।

FY24 में अदाणी की सैलरी ₹9.26 करोड़, कई दिग्गज कारोबारी रहे आगे

FY24 में अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) से गौतम अदाणी की कमाई ₹2.54 करोड़ और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) से ₹6.8 करोड़ रही। यानी कुल मिलाकर उन्होंने ₹9.26 करोड़ की सैलरी ली।

यह भी पढ़ें…UAN से जुड़े हैं कई PF खाते? घर बैठे करें मर्ज, जानिए पूरा प्रोसेस

कौन है सबसे आगे?
FY25 में अदाणी की सैलरी भले ही बढ़ी हो, लेकिन कई अन्य भारतीय उद्योगपतियों की तुलना में यह अब भी कम है।

  • भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल ने FY24 में ₹32.27 करोड़ कमाए।
  • बजाज ऑटो के राजीव बजाज की सैलरी ₹53.75 करोड़ रही।
  • हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुनजल की सालाना कमाई ₹109 करोड़ रही।
  • FY25 में एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम को ₹76.25 करोड़ का भुगतान हुआ।
  • इंफोसिस के सीईओ सलिल एस पारेख को ₹80.62 करोड़ मिले।

भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने कोविड-19 के बाद से अपनी सैलरी लेना बंद कर दिया है। उससे पहले उन्होंने अपनी सैलरी को ₹15 करोड़ पर सीमित रखा था।

अदाणी से ज़्यादा कमाई कर रहे हैं ग्रुप के टॉप एग्जीक्यूटिव्स

अदाणी समूह के कुछ टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सालाना कमाई अब खुद गौतम अडाणी से भी ज़्यादा हो गई है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के सीईओ विनय प्रकाश ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ₹69.34 करोड़ की कमाई की। इसमें ₹4 करोड़ उनकी सैलरी और ₹65.34 करोड़ परक्विज़िट्स और वैरिएबल इंसेंटिव शामिल हैं।

अन्य टॉप एग्जीक्यूटिव्स की कमाई:

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर वनीत एस जैन को ₹11.23 करोड़ मिले
  • ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह की कमाई ₹10.4 करोड़ रही
  • अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) से गौतम अडाणी के बेटे करण अदाणी को ₹7.09 करोड़ मिले
  • इसी कंपनी के सीईओ अश्विनी गुप्ता को ₹10.34 करोड़ का पैकेज मिला
    (करण और गुप्ता की वैरिएबल पेमेंट FY26 में दी जाएगी)

परिवार के अन्य सदस्यों की कमाई भी उल्लेखनीय:

  • गौतम अदाणी के छोटे भाई राजेश अदाणी को AEL से ₹9.87 करोड़
  • भतीजे प्रणव अदाणी को ₹7.45 करोड़
  • और एक और भतीजे सागर अदाणी को AGEL से ₹7.50 करोड़ मिले

नेटवर्थ और उतार-चढ़ाव:

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अदाणी की मौजूदा नेटवर्थ $82.5 बिलियन (करीब ₹6.87 लाख करोड़) है। 2022 में वे कुछ समय के लिए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, लेकिन 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप का मार्केट कैप काफी गिरा।

2024 में वे दो बार फिर एशिया के सबसे अमीर बने, लेकिन फिलहाल वे एक बार फिर मुकेश अंबानी से पीछे हैं।

First Published - June 8, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट