facebookmetapixel
Budget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीद

सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी को मिले ₹1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर; 1 साल में 80% दे चुका है रिटर्न

सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40% बढ़कर 125.56 करोड़ रुपये हो गया था।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:54 AM IST
Kalpataru Projects International

नए साल के पहले हफ्ते में कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) के शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.3% उछलकर 1,340.95 रुपये पर पहुंच गए। वजह? कंपनी को 1,011 करोड़ रुपये के ताजा ऑर्डर्स मिले हैं, जो कई अहम सेक्टर्स से जुड़े हैं।

ऑर्डर्स की डिटेल्स

विदेशी प्रोजेक्ट्स: ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) के अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स।
भारतीय रेलवे: भारत में रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स।
बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज़: देश के B&F सेक्टर से नए ऑर्डर्स।

कंपनी के बॉस का क्या कहना है?

कंपनी के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने कहा, “इस साल हमारी ऑर्डर बुक शानदार तरीके से बढ़ी है। अब तक 17,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर्स मिल चुके हैं, जिनमें 85% हमारे मुख्य T&D और B&F से हैं। T&D व्यवसाय ने लगातार ग्रोथ की है, जबकि B&F को नए और रिपीट ऑर्डर्स ने मजबूत किया है।”

Also Read: Navratna PSU कंपनी को बिहार सरकार से मिला ₹5,663 करोड़ का ऑर्डर, नए साल के पहले दिन स्टॉक ने लगाई छलांग

सितंबर तिमाही में कमाई का धमाका

40% का उछाल: सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40% बढ़कर 125.56 करोड़ रुपये हो गया।
आय में बढ़ोतरी: कुल आय 4,946.98 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,530.49 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

सुबह 10.30 बजे तक कलपतरु प्रोजेक्ट्स का शेयर 0.17% की बढ़त के साथ 1,299.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.01% की गिरावट के साथ 78,130.64 के स्तर पर था। गौर करने वाली बात है कि इस शेयर ने बीते एक साल में 80% का रिटर्न दिया है।

क्या करती है कंपनी?

कलपतरु प्रोजेक्ट्स पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज़, वाटर सप्लाई, रेलवे, ऑयल और गैस पाइपलाइंस, मेट्रो रेल, फ्लाईओवर, हाईवे और एयरपोर्ट्स जैसे प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञ है। कंपनी 30 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और इसकी मौजूदगी 75 देशों में है। 22,261.06 करोड़ रुपये की मार्केट कैप के साथ यह कंपनी मजबूत स्थिति में है।

First Published - January 1, 2025 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट