नए साल के पहले हफ्ते में कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) के शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.3% उछलकर 1,340.95 रुपये पर पहुंच गए। वजह? कंपनी को 1,011 करोड़ रुपये के ताजा ऑर्डर्स मिले हैं, जो कई अहम सेक्टर्स से जुड़े हैं।
ऑर्डर्स की डिटेल्स
विदेशी प्रोजेक्ट्स: ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) के अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स।
भारतीय रेलवे: भारत में रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स।
बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज़: देश के B&F सेक्टर से नए ऑर्डर्स।
कंपनी के बॉस का क्या कहना है?
कंपनी के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने कहा, “इस साल हमारी ऑर्डर बुक शानदार तरीके से बढ़ी है। अब तक 17,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर्स मिल चुके हैं, जिनमें 85% हमारे मुख्य T&D और B&F से हैं। T&D व्यवसाय ने लगातार ग्रोथ की है, जबकि B&F को नए और रिपीट ऑर्डर्स ने मजबूत किया है।”
सितंबर तिमाही में कमाई का धमाका
40% का उछाल: सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40% बढ़कर 125.56 करोड़ रुपये हो गया।
आय में बढ़ोतरी: कुल आय 4,946.98 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,530.49 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन
सुबह 10.30 बजे तक कलपतरु प्रोजेक्ट्स का शेयर 0.17% की बढ़त के साथ 1,299.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.01% की गिरावट के साथ 78,130.64 के स्तर पर था। गौर करने वाली बात है कि इस शेयर ने बीते एक साल में 80% का रिटर्न दिया है।
क्या करती है कंपनी?
कलपतरु प्रोजेक्ट्स पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज़, वाटर सप्लाई, रेलवे, ऑयल और गैस पाइपलाइंस, मेट्रो रेल, फ्लाईओवर, हाईवे और एयरपोर्ट्स जैसे प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञ है। कंपनी 30 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और इसकी मौजूदगी 75 देशों में है। 22,261.06 करोड़ रुपये की मार्केट कैप के साथ यह कंपनी मजबूत स्थिति में है।