facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

Navratna PSU कंपनी को बिहार सरकार से मिला ₹5,663 करोड़ का ऑर्डर, नए साल के पहले दिन स्टॉक ने लगाई छलांग

यह प्रोजेक्ट करीब 5,663 करोड़ रुपये का होगा।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:38 AM IST
PSU

नए साल का पहला दिन एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) के निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आया। 1 जनवरी 2025 को एसजेवीएन के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5.84% उछलकर 110.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

बिहार के साथ बड़ी डील, 1000 मेगावाट प्रोजेक्ट पर फोकस

इस तेजी की वजह है एसजेवीएन का बिहार सरकार के साथ हुआ समझौता। कंपनी ने पटना में 1000 मेगावाट का हठीदा-दुर्गावती पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) और बिहार में अन्य PSP प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए एमओयू साइन किया है।

क्या है खास इस प्रोजेक्ट में?

लागत: यह प्रोजेक्ट करीब 5,663 करोड़ रुपये का होगा।
टैरिफ: 9.39 रुपये प्रति यूनिट (kWh) का स्तरित टैरिफ तय किया गया है।
रोजगार: इस प्रोजेक्ट से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
निवेश: बिहार में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Also Read: इस कंपनी को मिले रेलवे और अन्य क्षेत्रों से ₹1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी

कैमूर जिले में होगा बड़ा पावर प्रोजेक्ट

हठीदा-दुर्गावती प्रोजेक्ट कैमूर जिले में दुर्गावती नदी पर बनेगा। यह 1000 मेगावाट (4×250 मेगावाट) की क्षमता का होगा और रोजाना 6.325 मिलियन यूनिट और सालाना 2308.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगा।

एसजेवीएन की बड़ी योजनाएं

एसजेवीएन देशभर में 12,000 मेगावाट की PSP परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।

एसजेवीएन: ऊर्जा क्षेत्र का बड़ा नाम

1988 में स्थापित एसजेवीएन लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित है। यह कंपनी हाइड्रो, सोलर, विंड और थर्मल ऊर्जा उत्पादन में अपनी पहचान बना चुकी है। इसके बड़े प्रोजेक्ट्स में नाथपा झाकरी और रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन शामिल हैं।

सुबह 10 बजे एसजेवीएन का शेयर 5.41% की बढ़त के साथ 110.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, BSE सेंसेक्स 0.26% गिरावट के साथ 77,937.35 पर था। निवेशकों के लिए यह साल की जबरदस्त शुरुआत है, और एसजेवीएन का यह नया प्रोजेक्ट बाजार में नई उम्मीदें जगा रहा है।

First Published - January 1, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट