facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

आयकर नोटिसों से स्टार्टअप जगत में नजर आ रही चिंता

IT notice to startups: फिनटेक उद्योग के अधिकारियों के अनुसार जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, उनसे उन निवेशकों की साख के बारे में पूछा जा रहा है, जिन्होंने पैसा लगाया है।

Last Updated- April 04, 2024 | 11:32 PM IST
Income Tax

हाल में कई स्टार्टअप, खास तौर पर फिनटेक उद्योग से जुड़ी स्टार्टअप कंपनियों को आयकर नोटिस मिले हैं। इन पर उद्योग के अधिकारियों और निवेशकों ने कहा कि ये कंपनी हलकों में चिंता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पीछे ले जाने वाली है तथा इससे स्टार्टअप परिचालन और निवेशकों के विश्वास के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा होती हैं।

ये नोटिस आयकर अधिनियम की धारा 68 के तहत जारी किए गए थे। सूत्रों के अनुसार कर की गणना के लिए उन्होंने राजस्व के साथ-साथ स्टार्टअप में किए गए निवेश को भी जोड़ दिया है। फिनटेक उद्योग के अधिकारियों के अनुसार जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, उनसे उन निवेशकों की साख के बारे में पूछा जा रहा है, जिन्होंने पैसा लगाया है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि इनमें से कई स्टार्टअप के मूल्यांकन को लेकर चिंता की एक और बात है, जिसके लिए विशेष प्रीमियम की गणना की गई है। सूत्र ने कहा कि ये आयकर नोटिस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24)खत्म होने से कुछ ही सप्ताह पहले दिए गए थे। ये नोटिस वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 से संबंधित थे।

कंपनियों को तीन या चार दिन के नोटिस पर निवेशकों के बारे में विवरण देने को कहा गया था। सूत्र ने कहा ‘लोगों को यह भी लगा कि चूंकि आयकर विभाग के पास इन निवेशकों के पैन का विवरण है तो उसने सीधे उनसे जानकारी क्यों नहीं मांगी?’ इस बीच जानकार लोगों ने कहा कि संस्थागत निवेशक तथा बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में निवेश करने वाले भी इस कदम से प्रभावित हुए हैं।

सूत्र ने कहा ‘निवेशक जानकारी साझा करने से कतराते हैं, क्योंकि वे विवरण साझा करने के लिए बाध्य नहीं हैं। इस कारण हो सकता है कि इन कंपनियों के पास मांगी गई इस जानकारी में से कुछ तक तत्काल पहुंच न हो।’ फिनटेक उद्योग के एक भागीदार ने कहा कि कंपनियों को अधिकारियों की कार्रवाई के मूल कारण का पता लगाना होगा।

First Published - April 4, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट