facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

Telecom Industry: अगले 6 माह में शुरू होगी Vodafone Idea की 5G सेवा

Telecom Industry: 4G कवरेज का विस्तार अगले 3 से 4 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा और 12 से 15 महीनों में 17 प्राथमिकता वाले सर्कल में यह प्रतिस्पर्धी बन जाएगा।

Last Updated- May 17, 2024 | 11:27 PM IST
vodafone idea

निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वी) अगले छह महीने में 5जी सेवा की शुरुआत कर सकती है। वी के मुख्य कार्य अधिकारी ने अक्षय मूंद्रा ने कहा कि वेंडरों के साथ बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि अगले छह महीनों में ग्राहकों को 5जी की सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनी 5 जी के लिए आगे बढ़कर ओपनरैन परीक्षण कर रही है मगर कंपनी के लिए 4जी सेवा का विस्तार करना शीर्ष प्राथमिकता बनी रहेगी।

दूरसंचार कंपनी की पूंजीगत व्यय योजनाओं के मुख्य क्षेत्र 4 जी कवरेज का विस्तार करना है, जिसमें सह-गीगाहर्ट्ज सगेमेंट में अधिक टावर लगाना, क्षमता वृद्धि के साथ 5जी सेवाओं की पेशकश शामिल है। मूंदरा ने कहा, ‘समयसीमा के मामले में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता 4जी कवरेज है। यही एकमात्र कारण है जिससे हमारे ग्राहक लगातार कम हो रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि 4जी कवरेज का विस्तार अगले 3 से 4 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा और 12 से 15 महीनों में 17 प्राथमिकता वाले सर्कल में यह प्रतिस्पर्धी बन जाएगा।

एक दिन पहले ही निजी क्षेत्र की इस दूरसंचार कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7,674.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। ये अधिक खर्चों और रुकी हुई आय के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के 6,418.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.5 फीसदी बढ़ गया।

चौथी तिमाही में दूरसंचार कंपनी की वित्तयी लागत भी एक साल पहले की समान तिमाही के 6,284 करोड़ रुपये के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 6,280.3 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध घाटा भी 6.6 फीसदी बढ़कर 31,238 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 29,301 करोड़ रुपये था।

वी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने एफपीओ के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और अब कंपनी 2500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बैंकों से बातचीत कर रही है।

First Published - May 17, 2024 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट