Reliance Jio Q2 Results: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आज सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि रिलायंस जियो का वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही (Reliance Jio Q2FY25 profit) 23.4% बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q2FY24) में यह 5,299 करोड़ रुपये रहा था।
30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रिलायंस जियो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (Reliance Jio Q2FY25 Revenue YoY) 18% बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गया। Q2FY24 में यह 26,875 करोड़ रुपये रहा था।
रिलायंस जियो का Q2FY25 में कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 17.8% बढ़कर 15,931 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 13,528 करोड़ रुपये रहा था।
Q2FY25 में कंपनी का एबिटा मार्जिन (Reliance Jio Q2FY25 EBITDA Margin) 50.2% पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY24) में यह 50.3% था। इस लिहाज से इसमें 10 बेसिस पॉइंट (0.1%) की गिरावट आई है।
Reliance Industries ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसका ARPU (Average revenue per user) 7.4% बढ़कर 195.1 रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 181.7 रुपये था। ARPU का मतलब हर यूजर से कंपनी की औसतन कमाई होता है। जून तिमाही (Q1FY25) में भी कंपनी का ARPU 181.7 रुपये ही था। टैरिफ वृद्धि और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के कारण ARPU बढ़कर 195.1 रुपये हुआ। टैरिफ वृद्धि का पूरा असर अगले 2-3 तिमाहियों में दिखाई देगा।
रिलायंस जियो ने कहा कि उसका एंगेजमेंट लेवल मजबूत बना हुआ है। सितंबर तिमाही के दौरान कुल डेटा ट्रैफिक में 24% और वॉइस ट्रैफिक में 6.4% की सालाना वृद्धि (YoY Growth) दर्ज की गई।
एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस ने बताया कि जियो ने 14.8 करोड़ ग्राहकों को 5G में ट्रांज़िशन कर अपनी 5G लीडरशिप को और मजबूत किया, जो वायरलेस डेटा ट्रैफिक का लगभग 34% योगदान कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, ‘जियो ने अपने True5G लॉन्च के दो साल से कम समय में 14.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच बनाई है और यह चीन के बाहर सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बना हुआ है।’
कंपनी ने कहा, ‘प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 31GB प्रति माह हो गई है, जिसमें 5G और होम यूजर्स की अधिक हिस्सेदारी है। जियोएयरफाइबर (JioAirFiber) की तेजी से बढ़ती मांग ने घरेलू कनेक्शनों की रफ्तार को काफी तेज किया है, और 24 सितंबर तक जियोएयरफाइबर के जरिए लगभग 28 लाख घरों को कनेक्ट किया जा चुका है।’
रिलायंस जियो के कस्टमर्स की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में कंपनी के पास कस्टमर बेस 45.97 करोड़ था। जबकि, पिछली तिमाही यानी जून तिमाही (Q1FY25) में यह बढ़कर 48.97 करोड़ हो गया। इस सितंबर तिमाही (Q2FY25) में यह सालाना आधार पर 4.2% बढ़कर 47.88 करोड़ पर आ गया। मगर जून तिमाही के मुकाबले इसमें गिरावट आई है। बता दें कि जियो ने 3 जुलाई से टेलीकॉम प्लांस में टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था।
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, ‘जियो की शुरुआत से ही हमारा ध्यान गहन टेक इनोवेशन पर रहा है, जिससे हम अपने ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट कर सकें। जियो True5G और जियोएयरफाइबर की तरफ से भारत के डिजिटल नजरिये में जो बदलाव हो रहा है, वह इस दृष्टिकोण का प्रमाण है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस परिवर्तन के लिए नया मार्ग प्रशस्त कर रहा है, और जियो भारत में, भारतीयों के लिए, विश्व का सर्वश्रेष्ठ AI इकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’