रिलायंस Jio ने मई 2025 में भी टेलिकॉम बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखी है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Jio ने इस महीने 27 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही Jio का मोबाइल और 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) का कुल ग्राहक आधार 47.24 करोड़ तक पहुंच गया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ Jio की बाजार हिस्सेदारी 40.92 फीसदी हो गई है। दूसरी ओर, भारती Airtel ने इस दौरान केवल 2.75 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो Jio की तुलना में करीब 10 फीसदी ही है। Airtel का कुल ग्राहक आधार अब 39 करोड़ है, और उसकी बाजार हिस्सेदारी 33.61 फीसदी दर्ज की गई।
देश का कुल टेलिकॉम ग्राहक आधार मई में बढ़कर 120.7 करोड़ हो गया, जो अप्रैल में 120.3 करोड़ था। इस दौरान कुल 43.6 लाख नए ग्राहक जुड़े, जिनमें से 43.5 लाख ग्राहक Jio और Airtel के खाते में गए। यानी, कुल नए ग्राहकों का 99.84 फीसदी हिस्सा इन दोनों कंपनियों ने ही हासिल किया। लेकिन इस बढ़त के बीच कर्ज में डूबी और सरकारी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। वोडाफोन आइडिया (VI) ने 2.74 लाख ग्राहक गंवाए, जबकि BSNL और MTNL ने क्रमशः 1.35 लाख और 4.7 लाख ग्राहक खोए। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी 30 ग्राहकों का मामूली नुकसान दर्ज किया।
Also Read: OneWeb और Jio Satellite की टक्कर में उतरेगी Starlink, भारत में जल्द देगी सैटेलाइट सेवा
वायरलाइन सेगमेंट में भी Jio ने बाजी मारी। मई में फिक्स्ड-लाइन कनेक्शनों में 3.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और कुल कनेक्शन 3.86 करोड़ तक पहुंच गए। Jio ने इस सेगमेंट में 12.76 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसने ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। Airtel ने इस दौरान 99,000 नए ग्राहक जोड़े। टाटा टेलिसर्विसेज ने 4,890, VI ने 1,795 और STPL ने 252 नए ग्राहक जोड़े। लेकिन इस सेगमेंट में भी MTNL को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जिसने 66,834 ग्राहक गंवाए। BSNL को भी 46,000 से ज्यादा ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा।
देश का कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक आधार मई में बढ़कर 97.48 करोड़ हो गया। पांच महीने के अंतराल के बाद Jio और Airtel ने ट्राई को सही फॉर्मेट में ब्रॉडबैंड डेटा जमा किया। Jio ने 49.44 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहकों के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी, जबकि Airtel के 30.2 करोड़ और VI के 12.66 करोड़ ग्राहक हैं। BSNL के पास 3.43 करोड़ और एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज के पास 23.2 लाख ग्राहक हैं।
5G FWA ग्राहकों की संख्या में मामूली कमी देखी गई, जो अप्रैल में 75 लाख से घटकर मई में 74 लाख हो गई। यह कमी Jio द्वारा 10 लाख से ज्यादा FWA-यूबीआर (अनलाइसेंस्ड बैंड रेडियो) ग्राहकों को अपने FTTX फिक्स्ड-लाइन श्रेणी में दोबारा वर्गीकृत करने के कारण आई।