facebookmetapixel
सस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों से

सत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों से

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला, कंपनी की AI सफलता और शेयर प्रदर्शन से बढ़ी कमाई

Last Updated- October 22, 2025 | 10:21 AM IST
Microsoft will invest $3 billion on cloud and AI infrastructure in India, will provide AI training to 2 crore Indians Microsoft भारत में क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करेगा 3 अरब डॉलर का निवेश, 2 करोड़ भारतीयों को देगी AI ट्रेनिंग

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सीईओ सत्य नडेला की सालाना कमाई वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 96.5 मिलियन डॉलर (करीब ₹800 करोड़) हो गई है। यह अब तक का उनका सबसे बड़ा पैकेज है। कंपनी के बोर्ड ने कहा है कि यह बढ़ोतरी माइक्रोसॉफ्ट की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में मिली बड़ी सफलता का नतीजा है। बोर्ड की मुआवजा समिति ने शेयरधारकों को भेजे एक नोट में लिखा, “सत्य नडेला और उनकी टीम ने माइक्रोसॉफ्ट को इस पीढ़ी की तकनीकी क्रांति AI में एक लीडिंग कंपनी बना दिया है।”

नडेला को इतनी बड़ी रकम कैसे मिली?

कंपनी के अनुसार, नडेला की कुल कमाई का करीब 90 फीसदी हिस्सा शेयरों के रूप में है। उनकी बेस सैलरी 2.5 मिलियन डॉलर है। 2023-24 में उन्होंने 79.1 मिलियन डॉलर कमाए थे। नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ बने थे।

बाकी टॉप अधिकारियों की सैलरी कितनी बढ़ी?

  • नडेला के साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों की आमदनी भी बढ़ी है।
  • चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) एमी हूड को 29.5 मिलियन डॉलर मिले।
  • कंपनी के कॉमर्शियल बिजनेस का नेतृत्व कर रहे जडसन ऑलथॉफ को 28.2 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला।
  • माइक्रोसॉफ्ट के शेयर इस साल अब तक 23 प्रतिशत चढ़ चुके हैं। कंपनी का Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म लगातार अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

क्लाउड और अधिग्रहण से कैसे बदला माइक्रोसॉफ्ट?

नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग की दिशा में आगे बढ़ाया। उन्होंने Azure को कंपनी की ताकत बनाया और GitHub, LinkedIn तथा Activision Blizzard जैसी कंपनियों के अधिग्रहण से सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग और गेमिंग सेक्टर में कंपनी की पकड़ मजबूत की।

ओपनएआई में निवेश क्यों रहा गेमचेंजर?

नडेला के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में पहले 1 बिलियन डॉलर और फिर 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया। OpenAI के ChatGPT की सफलता के बाद, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लगभग सभी प्रोडक्ट्स में AI फीचर्स जोड़ दिए हैं।

कौन हैं सत्य नडेला?

हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद मैंगलोर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद नडेला ने सन माइक्रोसिस्टम्स में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1992 में वे माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े और कंपनी के Windows NT जैसे अहम प्रोजेक्ट पर काम किया। अपनी मेहनत और तकनीकी समझ के दम पर उन्होंने तेजी से ऊंचे पद हासिल किए और कंपनी के सर्वर और क्लाउड डिवीजन के प्रमुख बने। आखिरकार, 4 फरवरी 2014 को उन्हें माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया। इस तरह वे बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के बाद कंपनी का नेतृत्व संभालने वाले तीसरे सीईओ बने।

First Published - October 22, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट