भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम मंगलवार को 10,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। दो साल और तीन साल दो महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्डों की बिक्री के जरिये यह रकम जुटाने की योजना है। अगर यह निर्गम पूरी तरह से सब्सक्राइब होता है तो यह चालू वित्त वर्ष का सबसे बड़ा बॉन्ड निर्गम होगा।
इन बॉन्ड पर क्रमशः 7.35 प्रतिशत और 7.45 प्रतिशत की वार्षिक कूपन दर मिलेगी। कंपनी की चार वर्षों में यह सबसे कम दर पर रकम जुटाने की कवायद होगी। इसकी तुलना में भारती टेलीकॉम ने नवंबर 2024 में बॉन्ड बिक्री के जरिये 11,150 करोड़ रुपये जुटाए थे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें म्युचुअल फंड मुख्य रूप से निवेश करेंगे। विदेशी तथा निजी बैंकों के भी प्रमुख खरीदार होने की संभावना है। क्रिसिल और केयर ने इन बॉन्ड को एएए रेटिंग प्रदान की है।
कंपनी पर 9,750 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है जो नवंबर और दिसंबर के बीच परिपक्व हो रहा है। साल 2027 और 2034 के बीच 16,150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण चुकाया जाना है।
पहली तिमाही में कॉर्पोरेट बॉन्ड जारी करने में तेजी के बाद दूसरी तिमाही में गतिविधियां सुस्त हो गईं क्योंकि कर्ज लेने की लागत बढ़ गई थी। अलबत्ता बाजार को जल्द ही उछाल की उम्मीद है क्योंकि नरम प्रतिफल की वजह से बॉन्ड बाजार में निवेशकों की रुचि फिर से बढ़ने के आसार हैं।
भारतीय कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान ऋण के जरिये रिकॉर्ड 4.07 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि प्राथमिक निर्गमों में कभी प्रमुख हिस्सेदार रहने वाले बैंकों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक केवल लगभग 1,800 करोड़ रुपये ही जुटाए हैं।