facebookmetapixel
Gold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?

भारती टेलीकॉम कर रही बॉन्ड के जरिये 10,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

इन बॉन्ड पर क्रमशः 7.35 प्रतिशत और 7.45 प्रतिशत की वार्षिक कूपन दर मिलेगी। कंपनी की चार वर्षों में यह सबसे कम दर पर रकम जुटाने की कवायद होगी

Last Updated- October 13, 2025 | 10:42 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम मंगलवार को 10,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। दो साल और तीन साल दो महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्डों की बिक्री के जरिये यह रकम जुटाने की योजना है। अगर यह निर्गम पूरी तरह से सब्सक्राइब होता है तो यह चालू वित्त वर्ष का सबसे बड़ा बॉन्ड निर्गम होगा।

इन बॉन्ड पर क्रमशः 7.35 प्रतिशत और 7.45 प्रतिशत की वार्षिक कूपन दर मिलेगी। कंपनी की चार वर्षों में यह सबसे कम दर पर रकम जुटाने की कवायद होगी। इसकी तुलना में भारती टेलीकॉम ने नवंबर 2024 में बॉन्ड बिक्री के जरिये 11,150 करोड़ रुपये जुटाए थे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें म्युचुअल फंड मुख्य रूप से निवेश करेंगे। विदेशी तथा निजी बैंकों के भी प्रमुख खरीदार होने की संभावना है। क्रिसिल और केयर ने इन बॉन्ड को एएए रेटिंग प्रदान की है।

कंपनी पर 9,750 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है जो नवंबर और दिसंबर के बीच परिपक्व हो रहा है। साल 2027 और 2034 के बीच 16,150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण चुकाया जाना है।

पहली तिमाही में कॉर्पोरेट बॉन्ड जारी करने में तेजी के बाद दूसरी तिमाही में गतिविधियां सुस्त हो गईं क्योंकि कर्ज लेने की लागत बढ़ गई थी। अलबत्ता बाजार को जल्द ही उछाल की उम्मीद है क्योंकि नरम प्रतिफल की वजह से बॉन्ड बाजार में निवेशकों की रुचि फिर से बढ़ने के आसार हैं।

भारतीय कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान ऋण के जरिये रिकॉर्ड 4.07 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि प्राथमिक निर्गमों में कभी प्रमुख हिस्सेदार रहने वाले बैंकों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक केवल लगभग 1,800 करोड़ रुपये ही जुटाए हैं।

First Published - October 13, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट