facebookmetapixel
रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की भविष्य की दिशामुक्त व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन की तैयारीEditorial: भारतीय सेवा क्षेत्र का विरोधाभासMaharashtra: व्यापार में सुधार के लिए जिला कलेक्टरों को मिली अतिरिक्त शक्तियांअगले साल 30 जून तक किसान कर्ज माफी पर फैसला लेगी महाराष्ट्र सरकारअक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारा

Bharti Airtel Q4 Results: एयरटेल के मुनाफे पर पड़ी चोट! मार्च तिमाही में प्रॉफिट 31% घटकर ₹2,072 करोड़ पर आया

Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- May 14, 2024 | 5:08 PM IST
Bharti Airtel

Bharti Airtel Q4 Results: भारतीय एयरटेल ने मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर आ गया।

टेलीकॉम भारती एयरटेल (Bharti Airtel) कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 3,005.6 करोड़ रुपये का नेट मुनाफ़ा कमाया था।

वहीं, कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेट रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 36,009 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, “कंसोलिडेट प्रदर्शन मुख्य रूप से नाइजीरियाई नायरा केडिवैल्युएशन से प्रभावित हुआ है। हमने 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े है और 209 रुपये का एआरपीयू कमाया है।”

2023-24 का मुनाफा 10.5% गिरा

इसके अलावा 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष भारती एयरटेल का मुनाफ़ा 10.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,467 करोड़ रुपये पर आ गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 8,346 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से सालाना रेवेन्यू 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था।

एयरटेल के बोर्ड ने 2023-24 के लिए पूरी तरह पेड़ अप 5 रुपये के फेस वेल्यू पर 8 रुपये और 5 रुपये वाले फेस वेल्यू पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

First Published - May 14, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट