facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Tech Mahindra के गुरनानी रिटायरमेंट के बाद कप्तान की जगह कोच की भूमिका में आएंगे नजर

Last Updated- January 19, 2023 | 12:23 PM IST
Tech Mahindra

टेक महिंद्रा के प्रमुख सी पी गुरनानी आईटी उद्योग में लंबे समय तक कप्तानी करने के बाद इस साल दिसंबर में कंपनी से सेवानिवृत्त होने पर ”कोच” के रूप में नई पारी खेलना चाहते हैं। टेक महिंद्रा की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने गुरनानी का कार्यकाल 19 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। इस बीच कंपनी गुरनानी के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी करेगी।

उन्होंने उत्तराधिकार योजना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि आंतरिक उम्मीदवार – जगदीश मित्रा, मनीष व्यास, लक्ष्मणन चिदंबरम इस पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं। जगदीश मित्रा इस समय मुख्य रणनीति अधिकारी और विकास प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वह पिछले 30 वर्षों से समूह के साथ हैं।

व्यास संचार, मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय के अध्यक्ष और नेटवर्क सर्विसेज के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। वह पिछले 23 वर्षों से कंपनी के साथ हैं। चिदंबरम टेक महिंद्रा अमेरिका के अध्यक्ष हैं। वह दिसंबर 2012 से कंपनी के साथ हैं।

गुरनानी ने कहा कि कंपनी के कॉरपोरेट प्रशासन नियमों के मुताबिक उत्तराधिकार योजना को समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ”मैं बहुत लंबे समय से एक ही व्यवसाय में हूं। मैं 38 साल की उम्र में सीएक्सओ बन गया और अब 65 साल की उम्र में पद छोड़ रहा हूं। मैं बस इतना कहना चाह रहा हूं कि मैं खेल में बहुत लंबे समय तक एक कप्तान रहा हूं। अब मैं कोच बन जाऊंगा। मैं अब खेलने वाला कप्तान नहीं रहूंगा।”

गुरनानी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह दुनिया के दूसरे पक्ष को देखना चाहेंगे और उन चीजों को आगे बढ़ाना चाहेंगे जो उनके दिल के करीब हैं।

उन्होंने कहा, ”मैं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सीईओ में से एक हूं। मुझे लगता है कि यह सही होगा कि मुझे यह देखने का मौका मिले कि दुनिया का दूसरा पक्ष कैसा दिखता है। मैं यात्रा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं उन चीजों की बात कर रहा हूं, जो मैं हमेशा जीवन में करना चाहता था।

कंपनी के लिए भी यह अच्छा है कि हमें एक नया नेतृत्व मिले।” गुरनानी ने कहा कि टेक महिंद्रा जापान और यूरोप में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा से जापान का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं जापान में और अधिक मजबूत व्यावसायिक हित कायम करना जारी रखूंगा। स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि यूरोप अब एक बड़ा अवसर है।”

First Published - January 19, 2023 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट