facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

TeamLease Report: बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली में सबसे ज्यादा वेतन में बढ़ोतरी

कंपनियां स्किल्ड टैलेंट को आकर्षित करने के लिए वेतन बढ़ाने को तैयार!

Last Updated- November 12, 2024 | 5:49 PM IST
Salary

स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज की नई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा वेतन बढ़ोतरी बेंगलुरु में हुई है, जहां वेतन में 9.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बेंगलुरु का औसत मासिक वेतन 29,500 रुपये है, जो इसे देश का सबसे अधिक वेतन देने वाला शहर बनाता है। इसके बाद चेन्नई में 7.5% और दिल्ली में 7.3% की वेतन वृद्धि दर्ज हुई है।

रिपोर्ट बताती है कि रिटेल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंस, और इंश्योरेंस) सेक्टर में सबसे अधिक वेतन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, लॉजिस्टिक्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मध्यम बढ़ोतरी हुई है। टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और फार्मा जैसे क्षेत्र हाई वेतन देने वाले उद्योगों में शामिल हैं।

टीमलीज के सीईओ कार्तिक नारायण का कहना है, “बेंगलुरु की 9.3% वेतन वृद्धि और रिटेल सेक्टर की 8.4% की बढ़ोतरी यह बताती है कि कंपनियां अब स्किल्ड लोगों की ज्यादा मांग कर रही हैं। यह सिर्फ वेतन वृद्धि नहीं, बल्कि पूरे जॉब मार्केट में एक बड़ा बदलाव है।”

वेतन बढ़ोतरी का रुझान और स्किल्ड प्रोफेशनल्स की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल सेक्टर में 8.4% की बढ़ोतरी हुई है, जो इसे सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र बनाता है। इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बीएफएसआई सेक्टर का स्थान है। इसके अलावा, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे और दिल्ली में ऑपरेशंस, बैक ऑफिस और सेल्स जैसी भूमिकाओं में भी अच्छी वेतन वृद्धि दर्ज की गई है।

कार्तिक नारायण ने यह भी कहा, “यह रिपोर्ट भारत के नौकरी बाजार में अच्छे बदलाव की ओर इशारा करती है। अलग-अलग शहरों और सेक्टर्स में बढ़ता वेतन बताता है कि कंपनियां स्किल्ड लोगों की ज्यादा जरूरत महसूस कर रही हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स में स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के बीच वेतन का अंतर कम हो रहा है, जो टैलेंट को बनाए रखने की कंपनियों की कोशिशों को दिखाता है।”

First Published - November 12, 2024 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट