facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

बैंक ऑफ भूटान के डिजिटल कोर का आधुनिकीकरण करेगी TCS

टीसीएस और बैंक ऑफ भूटान की साझेदारी: डिजिटल कोर का आधुनिकीकरण बढ़ाएगा ग्राहक सेवा

Last Updated- December 03, 2024 | 10:49 PM IST
Many brokers bullish on TCS despite weak performance कमजोर प्रदर्शन के बाद भी कई ब्रोकर TCS पर उत्साहित

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ग्राहक सेवा बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ भूटान की डिजिटल कोर का आधुनिकीकरण करने के लिए बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। बैंक के परिचालन में सुधार करने और देश के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के साथ एकीकृत करने के लिए टीसीएस अपने ‘टीसीएस बैंक्स ग्लोबल बैंकिंग’ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

भूटान के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक – बैंक ऑफ भूटान के पास 45 शाखाओं के जरिये 4,00,000 से अधिक ग्राहकों का डेटाबेस है और वित्तीय उत्पादों तथा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला है। टीसीएस साल 2016 से बैंक की प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और इसके कारोबार की वृद्धि सक्षम कर रही है।

बैंक ऑफ भूटान के मुख्य कार्य अधिकारी दोरजी कादिन ने कहा, ‘हम लगातार नवाचार करने और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका मतलब है कि हम व्यक्तिगत, व्यापक, अधिक प्रदर्शन वाले वित्तीय साधन और सेवाएं प्रदान करेंगे, जिसमें भूटान साम्राज्य द्वारा देशव्यापी डिजिटलीकरण और डिजिटल मुद्रा की पहलों का समर्थन करने के लिए जरूरी क्षमताएं शामिल हैं।’

इंटेलिजेंट डिजिटल कोर पर निर्मित टीसीएस का समाधान बैंक को बाजार में नए, अभिनव साधन जल्दी से पेश करने और निर्बाध ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करने में सक्षम बनाएगा।

First Published - December 3, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट