facebookmetapixel
जिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगीएनसीआर-मुंबई सहित बड़े शहरों में पुराने मॉलों का होगा बड़े पैमाने पर कायाकल्प, बदलेंगे इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट मेंटाटा मोटर्स बोली: EV व CNG के दम पर कैफे मानदंडों से नहीं है कोई खतरा, हाइब्रिड की जरूरत नहींनेट न्यूट्रैलिटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करेगा TRAI, 5G स्लाइसिंग पर बढ़ी बहसEmkay Global का पूर्वानुमान: कैश मार्केट में बढ़ेगा पैसा, 2026 में भारतीय बाजार चमकेंगे दुनिया से ज्यादाप्रतिद्वंद्वी पर भारी अशोक लीलैंड! बेहतर मार्जिन और मजबूत सेगमेंट से निवेशकों का बढ़ा भरोसाअमेरिकी भारी शुल्क का असर! रत्न-आभूषण निर्यात अक्टूबर में 30% से अधिक लुढ़का

TCS का निदेशक मंडल 11 अक्टूबर को शेयर पुनर्खरीद पर करेगा विचार

टाटा समूह की कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

Last Updated- October 06, 2023 | 10:53 PM IST
TCS

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज घोषणा की कि कंपनी 11 अक्टूबर को होने वाली बैठक के दौरान इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा मानदंड) विनियमन 2015 के नियम 29 (1) (बी) के अनुसार कंपनी का निदेशक मंडल 11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के पुनर्खरीद प्रस्ताव पर विचार करेगा।’

टीसीएस पिछली बार मार्च 2022 में पुनर्खरीद योजना लेकर आई थी। फिर से खरीद के लिए हर शेयर की कीमत 4,500 रुपये थी और पुनर्खरीद का कुल आकार 18,000 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपना शेयरों का पुनर्खरीद कार्यक्रम 9 मार्च से 23 मार्च के बीच पूरा किया।

इससे पहले टीसीएस ने साल 2020, 2018 और 2017 में भी क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये, 2,100 करोड़ रुपये और ­2,850 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद की थी।

हाल के दिनों में सभी बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों ने शेयरों की पुनर्खरीद कार्यक्रमों का सहारा लिया है। इस साल फरवरी में इन्फोसिस ने अपना 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद कार्यक्रम पूरा किया। विप्रो ने 12,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद कार्यक्रम की शुरुआत की जो 30 जून को समाप्त हुई।

First Published - October 6, 2023 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट