facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

TCS फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड

टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक 33.6 अरब डॉलर, इन्फोसिस 24 अरब डॉलर और एयरटेल 22. अरब डॉलर के मूल्यांकन साथ शीर्ष चार स्थानों पर रहे।

Last Updated- September 28, 2023 | 10:58 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 43 अरब डॉलर के मूल्य के साथ सर्वाधिक मूल्यवान भारतीय ब्रांड के रूप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कैंटार की ब्रांड्ज इंडिया रैंकिंग के अनुसार देश के शीर्ष 75 ब्रांडों का साझा ब्रांड मूल्य 379 अरब डॉलर है जो वर्ष 2022 की तुलना में 4 फीसदी कम है।

बहरहाल, भारतीय ब्रांड अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में मजबूत बने रहे। वैश्विक ब्रांडों का मूल्य बीते एक वर्ष में 20 फीसदी गिरा है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता के माहौल के कारण ब्रांड मूल्यों में गिरावट आई है। खासतौर पर बिजनेस टेक्नॉलजी और सर्विसेज प्लेटफॉर्म जैसी श्रेणियों में काम करने वाले ब्रांडों का मूल्य कम हुआ है।

कैंटार ने ब्रांड्ज टॉप 75 मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड्स रिपोर्ट के दसवें संस्करण में कहा, ‘इन भारतीय ब्रांडों की वैश्विक बाजारों में महत्त्वपूर्ण मौजूदगी है और इसलिए वैश्विक दबावों, मंदी के खतरे और भूराजनीतिक अस्थिरता ने इन्हें भी प्रभावित किया है।’

टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक 33.6 अरब डॉलर, इन्फोसिस 24 अरब डॉलर और एयरटेल 22. अरब डॉलर के मूल्यांकन साथ शीर्ष चार स्थानों पर रहे। भारतीय स्टेट बैंक ने एक स्थान का सुधार किया और 14.48 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

इस बीच 8.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ एलआईसी 2022 के सातवें स्थान से फिसलकर इस बार 11वें स्थान पर रहा। कैंटार के दक्षिण एशिया इनसाइट डिवीजन की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ क्लाइंट ऑफिसर सौम्या मोहंती ने कहा, ‘भारत के शीर्ष 75 ब्रांडों में बहुत विविधता है। उसमें स्थापित नाम भी हैं और एकदम नए ब्रांड भी। इनकी स्थानीय पहचान भी है और वैश्विक छाप भी। इनमें एक बात समान है और वह है इनकी भारतीयता।’

First Published - September 28, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट