facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर के उपकरणों पर Tata Power का जोर, ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग होने पर निर्यात का भी प्लान!

टाटा पावर के मुख्य कार्या​धिकारी प्रवीर सिन्हा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी प्रमुख कलपुर्जों को खरीदने के बजाय उसका विनिर्माण खुद कर रही है।

Last Updated- September 18, 2024 | 9:34 PM IST
Tata Power

टाटा पावर अपने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार में आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां दूर करने के लिए प्रमुख कलपुर्जों का व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की संभावना तलाश रही है। इसके जरिये वह समूह की सभी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की जरूरतों को पूरा करेगी। यदि घरेलू जरूरत से ज्यादा विनिर्माण होता है तो उसका निर्यात (खास तौर पर अमेरिका को) भी किया जा सकता है।

गांधी नगर में आयोजित आरई-इन्वेस्ट कार्यक्रम से इतर टाटा पावर के वरिष्ठ प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी।

वरिष्ठ अ​धिकारियों ने संकेत दिए कि कंपनी अगले तीन साल में अपनी सोलर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने की संभावना तलाशेगी। ऊर्जा भंडारण के लिए कंपनी की योजना बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम में निवेश करने की है, जिसे कंपनी खुद विकसित करेगी।

टाटा पावर के मुख्य कार्या​धिकारी प्रवीर सिन्हा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी प्रमुख कलपुर्जों को खरीदने के बजाय उसका विनिर्माण खुद कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पहले हम इसकी खरीद करते थे मगर अब लागत कम करने के लिए हम उसे खुद बनाएंगे, जिससे दक्षता तथा गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यह हमें आत्मनिर्भर बनाएगा और और कई बाहरी जोखिमों से भी बचाएगा।’

टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि भू-राजनीतिक मुद्दों ने कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला को खतरे में डाल दिया है और इस कदम से कंपनी को आपूर्ति में कमी, परिवहन संबंधी दिक्कतें, कीमत में उतार-चढ़ाव जैसे बाहरी समस्याओं से बचाने में मदद मिलेगी।

भारत में करीब 90 फीसदी सौर ऊर्जा परियोजनाएं आयातित कलपुर्जों-उपकरणों से बनी हैं। टाटा पावर सोलर विनिर्माण के क्षेत्र में उतरने वाली प्रारंभिक कंपनियों में से एक है। नवीकरणीय ऊर्जा के अन्य क्षेत्रों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए कंपनी ने अब अपने सोलर विनिर्माण को बढ़ाने की योजना बनाई है। टाटा पावर रीन्यूएबल्स के प्रेसिडेंट और टाटा पावर रीन्यूएबल एनर्जी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ दीपेश नंदा ने कहा कि सोलर विनिर्माण क्षमता में व्यापक इजाफा दिसंबर 2024 तक होने की उम्मीद है।

नंदा ने कहा, ‘विनिर्माण के मोर्चे पर हमने अपने 4.3 गीगावाॅट मॉड्यूल विनिर्माण कारखाने को चालू कर दिया है और मॉड्यूल विनिर्माण की कुल क्षमता 4.9 गीगावाॅट हो गई है। इसके अलावा हमने अपना पहला 2 गीगावाॅट की सेल लाइन भी शुरू की है और दूसरी लाइन अक्टूबर में चालू होगी। दिसंबर 2024 तक सेल विनिर्मण क्षमता 4.9 गीगावाॅट की हो जाएगी।’

कंपनी के अधिकारियों ने संकेत दिए कि सोलर उपकरण विनिर्माण से मुख्य रूप से कंपनी और सहायक इकाइयों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा और अपनी जरूरत से ज्यादा उत्पादन होने पर निर्यात की भी संभावना तलाशी जा सकती है। इसके लिए अमेरिका संभावित बाजार है।

नंदा ने कहा कि कंपनी के 6 कारोबारी इकाइयों के बीच तालमेल के साथ काम किया जा रहा है। इनमें सोलर सेल एवं मॉड्यूल विनिर्माण, ऊर्जा उत्पादन, बिजली क्षेत्र में ईपीसी, रूफटॉप सोलर, बिजली पारेषण और वितरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी 6 कारोबार तकरीबन पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

First Published - September 18, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट