facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

Electric Vehicles: ग्रीन मोबिलिटी पर Tata मोटर्स और Tata पावर का गठजोड़

भारत में ईवी अपनाने को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, टाटा समूह का नया इनोवेशन

Last Updated- August 06, 2024 | 11:25 PM IST
Tata Motors

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीई एमएल) और टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और सौर ऊर्जा अपनाने में तेजी के लिए रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इस गठजोड़ का उद्देश्य ईवी और सोलर रूफटॉप प्रणाली के बीच तालमेल बनाना है जिससे ग्राहकों को परिचालन की लगभग शून्य लागत और कम कार्बन फुटप्रिंट का फायदा मिल सके।

अपनी विशेषज्ञता को मिलाकर टाटा समूह की दो कंपनियां ऐसा व्यापक समाधान प्रदान करेंगी जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद और सोलर रूफटॉप प्रणाली की स्थापना शामिल है। इस एकीकृत दृष्टिकोण से ईवी रखने की कुल लागत में खासी कमी आने की उम्मीद है। साथ ही इससे सौर ऊर्जा निवेश के लिए भुगतान अवधि में भी बढ़ेगी।

टीपीईएमएल और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘भारत का नेट जीरो की दिशा में बढ़ने का सफर केवल ईवी और अक्षय ऊर्जा की ओर रुख करके ही हासिल किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के साथ मिलकर हम शून्य-उत्सर्जन आवागमन को लोकतांत्रिक बनाना चाहते हैं और ईवी को ग्रिड से अलग करना चाहते हैं, साथ ही ग्राहकों के लिए परिचालन लागत कम करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को सब्सिडी वाली सौर रूफटॉप प्रणाली लगाने का लक्ष्य तय किया है। टाटा पावर के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने ईवी और सौर ऊर्जा की पूरक प्रकृति पर जोर देते हुए कहा, ‘ये समाधान पर्यावरण के अनुकूल और मूल्य के प्रति सचेत ग्राहकों के समान समूह को आकर्षित करते हैं। यह सहयोग रूफटॉप प्रणाली और ईवी को ज्यादा अपनाने को बढ़ावा देगा तथा विवेकशील ग्राहकों को पैसे बचाते हुए उत्सर्जन कम करने में योगदान देगा।’

सोलर रूफटॉप क्षेत्र में अग्रणी टाटा पावर के पास देश भर में 700 से ज्यादा चैनल साझेदारों का मजबूत नेटवर्क है। कंपनी पहले ही 1,00,000 से ज्यादा ग्राहकों के लिए सौर प्रणाली स्थापित कर चुकी है। टाटा पावर के पास देश भर में 5,600 सार्वजनिक चार्जर वाला व्यापक ईवी चार्जिंग नेटवर्क है।

First Published - August 6, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट