स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस एजी पहली तिमाही में 12 अरब फ्रांक यानी तकरीबन 44,500 करोड़ रुपये के घाटे से बुरी तरह हिल गया है और इस झटके की गाज उसके कर्मचारियों पर पड़ने वाली है।
बैंक जल्द ही अपने 800 कर्मचारियों की छुट्टी कर सकता है।साल भर पहले इसी बैंक को 3 अरब फ्रांक का मुनाफा हुआ था। लेकिन इस बार उसकी हालत बद से बदतर हो गई। कंपनी अपने निवेश बैंक में से ही र्ढाई से तीन हजार लोगों को हटाने पर विचार कर रही है।
फ्रैंकफर्ट की लैंड्सबैंकी केपलर के विश्लेषक डिर्क बेकर ने बताया कि बैंक इसके जरिये अपने बहीखातों को सही करने की फिराक में है। कंपनी में फिलहाल अभी लगभग 8,300 कर्मचारी हैं, जिनमें से 10 फीसद को हटाने का इरादा वह पक्का कर चुकी है। लेकिन न्यूयॉर्क में यूबीएस के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि कर्ज और दूसरे वित्तीय झंझटों के मामले में यूबीएस को दूसरा नंबर दिया गया है। पहले नंबर पर सिटीग्रुप का नाम था, जिसकी खस्ता हालत से पूरी दुनिया रूबरू हो चुकी है।