facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Swiggy को भाया क्विक कॉमर्स, इंस्टामार्ट की सकल ऑर्डर वैल्यू 56 प्रतिशत बढ़ी

इंस्टामार्ट का राजस्व अभी भी स्विगी के फूड डिलिवरी व्यवसाय का लगभग एक-चौथाई है।

Last Updated- September 27, 2024 | 10:03 PM IST
Swiggy Q2 Results

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म स्विगी के लिए क्विक कॉमर्स (क्यू-कॉम) वृद्धि के लिहाज से फूड डिलिवरी की तुलना में ज्यादा बेहतर अवसर साबित हो रहा है। कंपनी द्वारा हाल में पेश किए गए डीआरएचपी से पता चला है कि उसकी क्विक कॉमर्स इकाई इंस्टामार्ट सभी प्रमुख वित्तीय मानकों पर फूड डिलिवरी वर्टिकल के मुकाबले क्यू-कॉम में ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में, इंस्टामार्ट की सकल ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर 2,724 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके विपरीत उसके फूड डिलिवरी की जीओवी सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी और यह 6,808 करोड़ रुपये रही।

छह साल बाद पेश किए जाने के बावजूद क्विक कॉमर्स वर्टिकल की जीओवी पहले ही फूड डिलिवरी जीओवी की 40 प्रतिशत पर है। इस बीच, इंस्टामार्ट की औसत ऑर्डर वैल्यू (एओवी) 487 रुपये पर रही, जो फूड डिलिवरी की एओवी के मुकाबले ज्यादा है। फूड डिलिवरी की एओवी जून तिमाही में 436 रुपये रही।

हालांकि, यह बताना जरूरी है कि इंस्टामार्ट का राजस्व अभी भी स्विगी के फूड डिलिवरी व्यवसाय का लगभग एक-चौथाई है। इसलिए, कम आधार भी इसे तेजी से बढ़ने में मदद कर रहा है। स्विगी के फूड डिलिवरी व्यवसाय ने पहली तिमाही में 1,730 करोड़ रुपये का सकल राजस्व दर्ज किया, जबकि इंस्टामार्ट के लिए यह आंकड़ा 403 करोड़ रुपये था।

इंस्टामार्ट बनाम ब्लिंकइट

बिजनेस स्टैंडर्ड ने अप्रैल में खबर प्रकाशित की थी कि इंस्टामार्ट की वृद्धि की राह जोमैटो के स्वामित्व वाली सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वी ब्लिंकइट के समान है, जिसका मूल्यांकन इस वर्ष के शुरू में उसके मुख्य फूड डिलिवरी व्यवसाय से आगे निकल गया था।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में, इंस्टामार्ट की तरह ब्लिंकइट की जीओवी सालाना आधार पर 130 प्रतिशत तक बढ़ गई, जो जोमैटो की फूड डिलिवरी जीओवी (जो सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ी) से काफी अधिक है। डार्क स्टोरों का विस्तार स्विगी ने गुरुवार को सेबी के पास अपना डीआरएचपी जमा कराया, जिसमें उसने जिक्र किया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल उसके डार्क स्टोरों के विस्तार पर किया जाएगा।

आईपीओ के जरिये, फूड डिलिवरी दिग्गज करीब 982 करोड़ रुपये अपनी सहायक इकाई स्कूट्सी के जरिये इंस्टामार्ट के डार्क स्टोर नेटवर्क का दायरा बढ़ाने पर खर्च करने की योजना बना रही है। डीआरएचपी में कहा गया है, ‘हमने 982 करोड़ रुपये में से 559 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सहायक इकाई स्कूटसी में करने का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत 18.8 लाख वर्ग फुट आकार वाले 538 डार्क स्टोर खोले जाएंगे।’

30 जून तक, कंपनी के डार्क स्टोरों की संख्या 581 थी जो 1,400 से 10,000 वर्ग फुट के आकार में हैं। इंस्टामार्ट ने विस्तार की योजनाएं ऐसे समय में बनाई हैं जब क्विक कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। इंस्टामार्ट की प्रतिस्पर्धियों ब्लिंकइट, जेप्टो और फ्लिपकार्ट अपने स्वयं के डार्क स्टोर नेटवर्क भी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं।

ब्लिंकइट ने अपने डार्क स्टोरों की संख्या मौजूदा 639 से बढ़ाकर 2026 के अंत तक 2,000 पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी अलबिंदर ढींढसा के अनुसार, इनमें से कई स्टोर शीर्ष-10 शहरों में खोले जाएंगे।

First Published - September 27, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट