facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछाल

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने कारोबार विस्तार के लिए शेयर, वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए

सूरज एस्टेट ने बयान में कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण, कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम-संबंधी खर्चों के लिए किया जाएगा।

Last Updated- October 21, 2024 | 1:14 PM IST
Suraj Estate Developers raised Rs 343 crore by issuing shares, warrants for business expansion सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने कारोबार विस्तार के लिए शेयर, वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने जमीन खरीदने तथा अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयर तथा वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये करीब 243 करोड़ रुपये तथा परिवर्तनीय शेयर वॉरंट जारी कर करीब 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि हासिल की है।

सूरज एस्टेट ने बयान में कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण, कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम-संबंधी खर्चों के लिए किया जाएगा।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस ने कहा, ‘‘जुटाई गई यह धनराशि हमें अपने परिचालन का विस्तार करने और अपने उत्पादों की पेशकश में विविधता लाने में मदद करेगी। हम इन निधियों का रणनीतिक उपयोग आवासीय तथा वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत करने, नए अवसरों को हासिल करने और अपने हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए करेंगे।’’

Also read: Reliance Infra की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

कंपनी ने 714 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर पांच रुपये मूल्य के 34,12,277 शेयर जारी किए, जिससे कुल 243,63,65,778 रुपये जुटाए गए। इसके अतिरिक्त कंपनी के निदेशक मंडल ने 750 रुपये प्रति वॉरंट के निर्गम मूल्य पर 13,30,000 पूर्ण परिवर्तनीय वॉरंट के आवंटन को मंजूरी दी, जिसका कुल मूल्य 99,75,00,000 रुपये है।

कंपनी को वॉरंट के लिए निर्गम मूल्य का 25 प्रतिशत (प्रति वॉरंट 187.50 रुपये) हासिल हुआ है, जो कुल 24,93,75,000 रुपये है। वॉरंट धारक, वॉरंट जारी होने की तिथि से 18 महीने के भीतर निर्गम मूल्य के शेष 75 प्रतिशत (प्रति वारंट 562.50 रुपये) के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

First Published - October 21, 2024 | 1:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट