facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

SpiceJet 36 खड़े विमानों को सेवा में लाने के लिए ₹400 करोड़ करेगी खर्च, 24 महीने में पूरा होगा काम

SpiceJet ने डीजीसीए को सूचित किया कि 36 विमानों में से 7 विमान इस साल के अंत तक सेवा में आ जाएंगे। QIP के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Last Updated- October 08, 2024 | 10:51 PM IST
SpiceJet

स्पाइसजेट ने डीजीसीए को सूचित किया है कि वह 24 महीने के भीतर 36 खड़े विमानों को वापस सेवा में लाने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नियामक ने पिछले शुक्रवार को विमानन कंपनी को खड़े विमानों को सेवा में लाने की खातिर चर्चा करने के लिए समन भेजा था।

यह घटनाक्रम कंपनी की तरफ से वैश्विक निवेशकों व म्युचुअल फंडों से क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने के बाद हुआ। विमानन कंपनी ने इस संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड के सवाल का जवाब नहीं दिया।

क्यूआईपी के दौरान कंपनी ने खुलासा किया था कि उसके 58 में से 36 खड़े हैं, जिसकी मुख्य वजह पट्टादाताओं को भुगतान में कथित तौर पर चूक है। वित्तीय चुनौती विमानों के रखरखाव पर असर डाल रही है और कुछ कलपुर्जे आदि की भी किल्लत है।

सूत्रों ने कहा, कंपनी ने नियामक को सूचित किया है कि 36 खड़े विमानों में से सात साल के आखिर तक सेवा में आ जाएंगे। बाकी 29 विमान उसके 15 से 21 महीने बाद सेवा में आने की उम्मीद है। इसके अलावा मंगलवार को कंपनी ने कहा कि वह सात विमान पट्टे पर लेने जा रही है ताकि उसके विमानों के परिचालन में तत्काल मजबूती आ जाए। ये सात विमान 15 नवंबर तक बेड़े में शामिल कर लिए जाएंगे।

First Published - October 8, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट