facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

Spicejet को SC से मिला बड़ा झटका! मारन को देने पड़ेंगे 380 करोड़ रुपये

अदालत ने कहा कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया जाता है, तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।

Last Updated- July 07, 2023 | 10:25 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) को आज कहा कि वह कलानिधि मारन को मध्यस्थता अदालत के फैसले के मुताबिक 380 करोड़ रुपये की पूरी राशि का भुगतान करे और कहा कि कारोबार ‘व्यावसायिक नैतिकता’ के साथ किए जाने चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा के पीठ ने शीर्ष अदालत के 13 फरवरी के आदेश के तहत अपने पूर्व प्रवर्तक मारन की कल एयरवेज को 75 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए विमानन कंपनी द्वारा समय विस्तार की मांग वाले आवेदनों को खारिज कर दिया।

आदेशों का पालन नहीं करने पर भुगतने पड़ेंगे परिणाम

अदालत ने कहा कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया जाता है, तो इसके परिणाम भुगतने होंगे, व्यावसायिक नैतिकता सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है।

सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी में स्पाइसजेट को वर्ष 2018 के मध्यस्थता अदालत के फैसले के तहत तीन महीने के भीतर मारन के 362.49 करोड़ रुपये (साथ में बकाया ब्याज) के दावे के खिलाफ 75 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था।

न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया था कि स्पाइसजेट द्वारा भुगतान न किए जाने की स्थिति में फैसले की पूरी राशि कल एयरवेज और कलानिधि मारन को देय जाएगी।

इसके बाद स्पाइसजेट ने दो और महीने के लिए विस्तार की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था क्योंकि तीन महीने की अवधि 13 मई को समाप्त हो गई थी।

न्यायालय ने स्पाइसजेट की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि मामला और कुछ नहीं, बल्कि स्पाइसजेट द्वारा पैसे नहीं चुकाने के लिए इसमें देर करने की रणनीति है।

First Published - July 7, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट