facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Spicejet को SC से मिला बड़ा झटका! मारन को देने पड़ेंगे 380 करोड़ रुपये

अदालत ने कहा कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया जाता है, तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।

Last Updated- July 07, 2023 | 10:25 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) को आज कहा कि वह कलानिधि मारन को मध्यस्थता अदालत के फैसले के मुताबिक 380 करोड़ रुपये की पूरी राशि का भुगतान करे और कहा कि कारोबार ‘व्यावसायिक नैतिकता’ के साथ किए जाने चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा के पीठ ने शीर्ष अदालत के 13 फरवरी के आदेश के तहत अपने पूर्व प्रवर्तक मारन की कल एयरवेज को 75 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए विमानन कंपनी द्वारा समय विस्तार की मांग वाले आवेदनों को खारिज कर दिया।

आदेशों का पालन नहीं करने पर भुगतने पड़ेंगे परिणाम

अदालत ने कहा कि अगर आदेशों का पालन नहीं किया जाता है, तो इसके परिणाम भुगतने होंगे, व्यावसायिक नैतिकता सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है।

सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी में स्पाइसजेट को वर्ष 2018 के मध्यस्थता अदालत के फैसले के तहत तीन महीने के भीतर मारन के 362.49 करोड़ रुपये (साथ में बकाया ब्याज) के दावे के खिलाफ 75 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था।

न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया था कि स्पाइसजेट द्वारा भुगतान न किए जाने की स्थिति में फैसले की पूरी राशि कल एयरवेज और कलानिधि मारन को देय जाएगी।

इसके बाद स्पाइसजेट ने दो और महीने के लिए विस्तार की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था क्योंकि तीन महीने की अवधि 13 मई को समाप्त हो गई थी।

न्यायालय ने स्पाइसजेट की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि मामला और कुछ नहीं, बल्कि स्पाइसजेट द्वारा पैसे नहीं चुकाने के लिए इसमें देर करने की रणनीति है।

First Published - July 7, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट