मुश्किलों से गुजर रही एयरलाइन स्पाइसजेट मुख्य वित्तीय अधिकारी और वित्त प्रमुख, आशीष कुमार ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। एयरलाइन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी।
कंपनी ने बताया कि कुमार की जगह अब जॉयकेश पोद्दार (Joyakesh Podder) लेंगे और उन्हें 15 जुलाई 2024 से डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।
आशीष कुमार ने ‘अन्य अवसरों की खोज’ के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कुमार ने नियुक्ति के दो साल से भी कम समय में कंपनी का साथ छोड़ दिया। कुमार को सितंबर, 2022 में एयरलाइन का सीएफओ नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: Bajaj Auto Q1 Results: पहली तिमाही में 18% बढ़ा मुनाफा, 1942 करोड़ रुपये की हुई कमाई
जानें जॉयकेश पोद्दार के बारे में-
गुरुग्राम स्थित एयरलाइन में पोद्दार का यह दूसरा कार्यकाल होगा। कंपनी के बयान के अनुसार, पोद्दार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं जिनके पास 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने कई संगठनों में काम किया है, जिनमें PwC, रिलायंस, महिंद्रा, गो एयर, स्पाइसजेट और अन्य विमानन, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम क्षेत्रों के संस्थान शामिल हैं।
SpiceJet की कमाई में आया छह गुना उछाल
SpiceJet ने सोमवार को बताया कि उसने जनवरी-मार्च तिमाही 2023-24 में पिछले साल की इसी तिमाही के 16.85 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में छह गुना उछाल दर्ज किया है, जो 119 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशन से होने वाला राजस्व 20% घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये था।
शेयरों में आया उछाल
तिमाही नतीजे के बाद विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर मंगलवार को सात प्रतिशत से अधिक उछला। बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बंद होने के दौरान इसका शेयर प्राइस 3.24 प्रतिशत बढ़कर बीएसई पर 57.7 रुपये पर कारोबार करता दिखा।