आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएलटेक (HCL Tech) ने कंपनी के अनुभवी संदीप सक्सेना को मुख्य विकास अधिकारी, ग्रोथ मार्केट्स 2, के पद पर पदोन्नत करने की घोषणा की, ताकि वे भारत और पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका सहित अन्य प्रमुख बाजारों का नेतृत्व कर सकें। यह नियुक्ति एचसीएलटेक की रणनीति का हिस्सा है, ताकि विशेष रूप से भारत क्षेत्र पर अपना ध्यान दिया जा सके। सक्सेना भारत के मुंबई कार्यालय से काम करेंगे और सीईओ और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार को रिपोर्ट करेंगे।
सी विजयकुमार ने कहा, ‘एचसीएलटेक ने निरंतर नवाचार और वैश्विक नेतृत्व के माध्यम से भारत की प्रौद्योगिकी विकास गाथा को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभाई है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत एक महत्त्वपूर्ण अवसर मुहैया कराता है। हम उद्यमों को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और तेज वृद्धि में मदद करने के लिए अपनी वैश्विक विशालता, गहन विशेषज्ञता और फुल-स्टैक क्षमताओं को लाएंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी भारत सरकार के विकसित भारत और डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने, सार्वजनिक क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और भारत से विश्व स्तर पर प्रासंगिक बौद्धिक संपदा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नियुक्ति पर सक्सेना ने कहा, ‘हमारा अटूट ध्यान नवाचार, भविष्य के लिए तैयार समाधानों के माध्यम से ग्राहकों की प्रासंगिकता बढ़ाने पर होगा जो वास्तविक दुनिया में व्यापक प्रभाव डालते हैं।’
सक्सेना 1998 में एचसीएलटेक में शामिल हुए और कंपनी में अपने लंबे कार्यकाल में विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कई भूमिकाएं निभाई हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने एचसीएलटेक के यूरोपीय व्यवसाय के तेज वृद्धि के चरण के दौरान अहम योगदान दिया। हाल में, उन्होंने यूरोप के लिए रिटेल-सीपीजी, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स, एनर्जी ऐंड नैचुरल रिसोर्सेज खंडों के साथ-साथ फ्रांस, इटली और आइबेरिया के लिए सभी गैर-वित्तीय सेवा वर्टिकल का नेतृत्व किया, जिससे प्रमुख ग्राहक अपने साथ जोड़ने में मदद मिली। बीएस