बी के मोदी समूह की कंपनी स्पाइस मोबाइल ‘पीपुल्स फोन’ ब्रांड के तहत इसी महीने 800 रुपये वाला जीएसएम फोन लाने वाली है।
यह फोन काफी साधारण होगा, जिसमें न तो स्क्रीन है और न ही एसएमएस की सुविधा आपको मिल पाएगी।हालांकि रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा इंडीकॉम के सीडीएमए फोन में ये सुविधाएं हैं, लेकिन स्पाइस को भरोसा है कि साल भर में वह भारत में 10 लाख और दुनिया भर में 1 करोड़ फोन बेच लेगी।
ग्रामीण भारत तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ये हैंडसेट किराना स्टोरों, उर्वरक और बीज आउटलेटों और रेलवे स्टेशन कियोस्क पर बेचने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल आहूजा का कहना है, ‘ग्रामीण लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का रिटेल आउटलेट, के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। हम फोन की पैकेजिंग काफी साधारण रखेंगे, जिसमें कोई तकनीकी तिकड़म नहीं होगी।’