कार कंपनी स्कोडा ऑटो अपने मॉडल फैबिया का उत्पादन मुख्य कंपनी फॉक्सवैगन के पुणे स्थित चाकन संयंत्र में शुरू करने की योजना बना रही है।
अभी स्कोडा फैबिया का निर्माण औरंगाबाद स्थित संयंत्र में कर रही है। फैबिया की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन कंपनी इस स्तर पर उत्पादन नहीं कर पा रही है।
चाकन के एमडीआईसी इलाके में फॉक्सवैगन के संयंत्र के निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस संयंत्र का निर्माण कार्य अगले साल की शुरुआत में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इस संयंत्र में स्कोडा फैबिया का निर्माण कार्य साल 2009 के मध्य तक ही शुरू हो पाएगा।
स्कोडा इंडिया के निदेशक मंडल (बिक्री और विपणन) के सदस्य थॉमस कुएल ने कहा, ‘पोलो और फैबिया में काफी समानताएं हैं। दरअसल दोनों मॉडल एक ही प्लेटफॉर्म पर निर्मित किए जाते हैं। हम फैबिया का निर्माण भी उसी संयंत्र में करेंगे।’
फैबिया में हाल ही में लगाए गए 1.2 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाले नये इंजन की तकनीक को कंपनी अपनी दूसरी ब्रांड पोलो हैचबैक में भी इस्तेमाल कर सकती है।