facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

श्याम स्टील बनाएगी सीमेंट

Last Updated- December 06, 2022 | 9:42 PM IST

पश्चिम बंगाल  की प्रमुख इस्पात कंपनी श्याम स्टील इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात एवं सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी।


कंपनी ने इस संयंत्र की स्थापना के लिए हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने भारत में अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत यह नया संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी इसी तरह के संयंत्र पुरुलिया और खड़गपुर में भी स्थापित करेगी जिन पर संयुक्त रूप से तकरीबन 3000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।


कंपनी के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मध्य प्रदेश में कंपनी के सीमेंट और इस्पात संयंत्रों की क्षमता 10 लाख टन प्रति संयंत्र होगी। कंपनी ने 500 मेगावाट की क्षमता वाला एक कैप्टिव विद्युत संयंत्र भी स्थापित करने की योजना बनाई है।’ उन्होंने बताया, ‘हम प्रस्तावित संयंत्र में टीएमटी सरिया का निर्माण करेंगे, जिससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।’


कंपनी ने मध्य प्रदेश में प्रस्तावित निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी की ओर से इस प्रस्तावित संयंत्र के लिए भूखंड की पहचान और खरीद की जानी अभी बाकी है। अधिकारी ने कहा, ‘यदि कंपनी को भूमि खरीद में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो सरकार ने पसंदीदा इलाकों में भूमि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।’


कंपनी दुर्गापुर और वर्द्धमान जिले और हावड़ा में एकीकृत इस्पात संयंत्र चलाती है। 2006-07 में कंपनी का सालाना कारोबार तकरीबन 450 करोड़ रुपये रहा था जिसके चालू वर्ष के दौरान 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाने की संभावना है। टीएमटी सरिया एवं ढांचागत निर्माण सामग्री बनाने वाली श्याम स्टील इंडस्ट्रीज की पूरे देश में उपस्थिति है।

First Published - May 5, 2008 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट