एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने बुधवार को मार्च में समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 777 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 672 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने बताया कि रिपोर्टिंग तिमाही के लिए शुद्ध प्रीमियम आय 14 फीसदी बढ़कर 19,897 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में यह 17,434 रुपये थी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का व्यक्तिगत न्यू बिजनेस प्रीमियम 27 फीसदी बढ़कर 20,910 करोड़ हो गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सकल लिखित प्रीमियम (GWP) 67,320 करोड़ रुपये रहा, जो 15 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2023 के लिए वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (APE) मार्च में समाप्त हो रही तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 16,810 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रोटेक्शन न्यू बिजनेस प्रीमियम 19 फीसदी बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 2.15 रहा, जबकि मैनेजमेंट के तहत संपत्ति मार्च 2023 के अंत में 3.1 ट्रिलियन रुपये रही।
Also Read: Maruti Q4 Results: मारुति ने चौथी तिमाही में कमाया 2,671 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2023 में व्यक्तिगत सुरक्षा व्यवसाय में वृद्धि 6 फीसदी से 1,000 करोड़ रुपये और ग्रुप प्रोटेक्शन बिजनेस में 25 फीसदी से 2,640 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 23 में 22.3 फीसदी निजी बाजार हिस्सेदारी के साथ 15,220 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत रेटेड प्रीमियम में अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखी।
बयान के मुताबिक, कंपनी के पास देश भर में 992 ऑफिसों के साथ 275,374 ट्रेंन किए गए बीमा प्रोफेशनल्स का वितरण नेटवर्क है।