facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

Q3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?

बीमाकर्ता एसबीआई लाइफ की शुद्ध प्रीमियम आय 24,828 करोड़ रुपये से 21.8 प्रतिशत बढ़कर 30.245.32 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- January 29, 2026 | 9:14 AM IST
SBI Life Insurance
Representational Image

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने वित्तीय वर्ष 26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही) में लगभग 5 प्रतिशत सालाना की वृद्धि के साथ 577 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ बुधवार को दर्ज किया। यह खर्चों की वृद्धि से प्रभावित हुआ जबकि प्रीमियम आय जबरदस्त ढंग से बढ़ी। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 551 करोड़ रुपये था।  बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय 24,828 करोड़ रुपये से 21.8 प्रतिशत बढ़कर 30.245.32 करोड़ रुपये हो गई।

बीमाकर्ता का एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (एपीई) सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 6,940 करोड़ रुपये हो गई। एपीई वार्षिक प्रथम वर्ष के नियमित प्रीमियम और 10 प्रतिशत भारित सिंगल प्रीमियम का योग है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 45.6 प्रतिशत बढ़कर 3,519 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2,417.2 करोड़ रुपये था। इसमें शुद्ध कमीशन सालाना आधर पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1,610 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की इस अवधि में 1,258 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने भारत सरकार की नई श्रम सहिताओं के कारण 135.49 करोड़ रुपये का वृद्धिशील प्रावधान किया है। इसके परिणामस्वरूप वृद्धिशील शुल्क को 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए रेवेन्यू अकाउंट में मान्यता दी गई है।

First Published - January 29, 2026 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट