facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले साल सांघी इंडस्ट्रीज और इस साल पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण की घोषणा की थी। 

Last Updated- December 17, 2024 | 11:10 PM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अदाणी समूह प्रवर्तित अंबुजा सीमेंट्स ने आज अपनी दो सहायक कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसआईएल) और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का अपने में विलय करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि दोनों सहायक कंपनियों के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई है।

कंपनी ने कहा कि इस कवायद का उद्देश्य शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाना और संगठन की संरचना को व्यवस्थित करना एवं प्रभावी प्रशासन के लिए अनुपालन जरूरतों को आसान बनाना है। अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले साल सांघी इंडस्ट्रीज और इस साल पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सूचीबद्ध इकाई सांघी इंडस्ट्रीज के लिए कंपनी के सभी पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक 100 शेयरों के लिए अंबुजा सीमेंट्स 2 रुपये अंकित मूल्य के साथ 12 शेयर जारी करेगी। इससे सांघी इंडस्ट्रीज के पात्र शेयरधारक अंबुजा सीमेंट्स के शेयरधारक बन जाएंगे।

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि अपेक्षित मंजूरी मिलने के बाद सांघी इंडस्ट्रीज का विलय 9 से 12 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।  अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार के मुख्य कार्य अधिकारी अजय कपूर ने कहा कि इस विलय का उद्देश्य हमारी कंपनी को अधिक प्रतिस्पर्धी और कुशल बनाना है, जिससे शेयरधारकों का मूल्य बढ़े।

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनी पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के लिए प्रस्तावित विलय के लिए वह अपने अलावा पेन्ना इंडस्ट्रीज के  शेयरधारकों को पेन्ना इंडस्ट्रीज में प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 321.50 रुपये का भुगतान करेगी। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये शेयरधारक कौन होंगे।

उल्लेखनीय है कि अंबुजा सीमेंट्स ने 2023 में 5,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज में नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की थी। फिलहाल, सांघी इंडस्ट्रीज की सालाना क्लिंकर क्षमता 66 लाख टन, सीमेंट क्षमता 61 लाख टन और चूना पत्थर का भंडार 1 अरब टन है।

First Published - December 17, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट