facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

होम लोन के और बढ़ने से मकानों की बिक्री होगी प्रभावित: सर्वे

Last Updated- April 18, 2023 | 5:42 PM IST
home loan

घर खरीदने को इच्छुक 95 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि होम लोन पर इस साल और इंट्रस्ट रेट बढ़ने से मकान खरीदने का उनका फैसला प्रभावित होगा। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और संपत्ति सलाहकार एनारॉक के एक सर्वे में यह कहा गया है।

CII के मुंबई में मंगलवार को रियल एस्टेट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘आवासीय बाजार में तेजी’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गयी। एनारॉक ने बयान में कहा, ”इस सर्वेक्षण में कुल 4,662 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण में शामिल 96 प्रतिशत खरीदारों का मानना है कि होम लोन पर इंटरस्ट रेट और बढ़ने से घर खरीदने के फैसले पर असर पड़ेगा… होम लोन की ऊंची दर भविष्य में उनके घर खरीदने के निर्णय को प्रभावित करेगी।”

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति में बाजार की उम्मीदों के विपरीत रेपो दर को अपरिवर्तित रखा। सर्वेक्षण के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक घर खरीदारों के लिए होम लोन पर ब्याज के अलावा ऊंची कीमत एक महत्वपूर्ण कारक बनी हुई है। पिछले एक साल में संपत्ति की मूल लागत में वृद्धि हुई है।

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि लागत वृद्धि के बावजूद बड़े घरों की मांग कम नहीं हुई है। सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत प्रतिभागियों (participants) ने 3BHK (तीन कमरों वाले घर), 40 प्रतिशत ने 2BHK, 12 प्रतिशत ने 1BHK और छह प्रतिशत 3BHK से ज्यादा की जगह वाले घर की तलाश में हैं।

इसमें यह भी पाया गया कि घर खरीदने के इच्छुक 58 प्रतिशत लोग उन संपत्तियों में रुचि रखते हैं जिनकी कीमतें 45 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं 36 प्रतिशत प्रतिभागियों ने एक साल के भीतर तैयार होने वाले घरों को प्राथमिकता दी।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ”होम लोन पर ब्याज दर बढ़ना समग्र मांग परिदृश्य का एक हिस्सा है। हाल ही में बड़े और छोटे दोनों स्तर की कंपनियों में हुई छंटनी संभवत: आगामी दो तिमाहियों में मांग को प्रभावित करेगी और आवास बाजार की वृद्धि को कुछ हद तक धीमा कर देगी।”

पुरी ने कहा, ”बाजार में मौजूदा उथल-पुथल के वित्त वर्ष 2024-25 तक खत्म हो जाने और बाजार में फिर से मांग बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आवास की मांग कुछ समय के लिए रुकेगी लेकिन कभी खत्म नहीं होगी।”

First Published - April 18, 2023 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट