facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Adani को 5 लाख करोड़ रुपये की चपत

Last Updated- January 30, 2023 | 11:10 PM IST
Adani Group Share
PTI

गौतम अदाणी समूह की अधिकतर फर्मों के शेयरों में गिरावट आज भी जारी रही। समूह ने अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों का बिंदुवार खंडन किया है फिर भी उसका बाजार पूंजीकरण तीन दिन में 5 लाख करोड़ से भी ज्यादा घट गया।

अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटाल गैस के शेयर में दूसरे दिन भी 20 फीसदी का निचला सर्किट लगा और अदाणी ट्रांसमिशन में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच बीएसई और एनएसई ने अदाणी समूह की तीन कंपनियों- अदाणी टोटाल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी- के लिए सर्किट सीमा को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है।

पिछले तीन दिन में ये तीनों शेयर 40-40 फीसदी टूट चुके हैं। अलबत्ता निफ्टी के बेंचमार्क सूचकांक में शामिल अदाणी एंटरप्राइजेज आज 3.9 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 0.6 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के दौरान दोनों शेयर करीब 10-10 फीसदी तक चढ़ गए थे, लेकिन अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए। सुबह कारोबार के दौरान लगभग सभी शेयर बढ़त पर खुले थे मगर बाद में बिकवाली बढ़ी और ज्यादातर शेयर  नुकसान में आ गए।

अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कल 413 पृष्ठ का जवाब दिया था। फिर भी समूह के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा नहीं बढ़ा। अदाणी समूह ने कहा कि आरोप ‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’ हैं।

समूह ने कहा कि यह किसी खास कंपनी पर अवांछित हमला नहीं है बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता तथा भारत की विकास गाथा एवं महत्त्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है। समूह ने कहा कि हिंडनबर्ग के 88 सवालों में से करीब 62 के जवाब समूह के सार्वजनिक खुलासे में दिए गए हैं। ये दस्तावेज ‘चुनिंदा गलत सूचनाओं एवं छिपाकर रखे गए तथ्यों का एक दुर्भावना भरा पुलिंदा है और निराधार आरोप किसी गुप्त मकसद से लगाए गए हैं।

समूह ने कहा कि वह अपने शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए सभी सक्षम प्राधिकरण में जाने साथ ही कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है। उधर हिंडनबर्ग ने कहा कि अदाणी के स्पष्टीकरण में उसके सभी प्रमुख आरोपों की अनदेखी की गई और उन्हें राष्ट्रवाद से ढकने का प्रयास किया गया। हिंडनबर्ग ने कहा, ‘हमने अदाणी समूह से 88 सवाल किए थे, जिनमें से 62 का जवाब वह सही तरीके से नहीं दे पाया।’

यह भी पढ़ें: Adani Group से संबंधित गतिविधियों पर रखी जा रही नजर: PNB

पिछले साल अदाणी समूह के शेयरों का प्रदर्शन भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि एमएससीआई एशिया पैसिफिक इंडेक्स में भी बेहद शानदार रहा। मगर हालिया गिरावट की वजह से पिछले साल देश के सबसे मूल्यावान समूह बताए गए अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण घटकर टाटा समूह और मुकेश अंबानी समूह से नीचे आ गया है। अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी भी दुनिया के अरबपतियों की सूची में कई पायदान फिसल गए हैं।

First Published - January 30, 2023 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट