देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उम्मीद से कम रही। तेल-रसायन कारोबार में उच्च ब्याज और मूल्यह्रास लागत ज्यादा रहने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 10.8 फीसदी घटकर 16,011 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 17,955 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 19,299 करोड़ रुपये रहा था।
प्रति शेयर लाभ की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 23.66 रुपये प्रति शेयर रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.54 रुपये प्रति शेयर था। रिलायंस ने प्रति शेयर 9 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन आय 5.2 फीसदी घटकर 2.07 लाख करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.18 लाख करोड़ रुपये थी। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी की आय 2.16 लाख करोड़ रुपये रही थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में कमी का मुख्य कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट और डीजल जैसे ईंधन पर मार्जिन का घटना है। एशियाई बाजारों में पहली तिमाही में प्रति बैरल रिफाइनिंग मार्जिन 41 फीसदी घटकर 3.44 डॉलर रह गया। पेट्रोरसायन कारोबार में नरमी से रिफाइनिंग मार्जिन घटा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन हमारे विविधीकृत पोर्टफोलियो के लचीलेपन को दर्शाता है। जियो की किफायती सेवा की बदौलत ग्राहकों के आधार पर बढ़ाने में मदद मिली है। रिटेल कारोबार में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई।’
उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को मूल कंपनी से अलग करने की प्रक्रिया सही दिशा में चल रही है। हमारा मानना है कि भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में जियो फाइनैंशियल अहम भूमिका निभाएगा।
आरआईएल की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12.5 फीसदी बढ़कर 5,098 करोड़ रुपये रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15.8 फीसदी बढ़ा था। साल भर पहले इसी तिमाही यह 4,335 करोड़ रुपये था।
रिलायंस जियो ने कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 11.2 फीसदी बढ़कर 26,115 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आय 21,995 करोड़ रुपये रही थी। जियो ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क विस्तार पर खासा निवेश किया है। अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस जियो का प्रति ग्राहक औसत राजस्व 180.5 रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 175.7 रुपये था। तिमाही में जियो ने 92 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।
आरआईएल की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.8 फीसदी बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,062 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।