facebookmetapixel
ट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसला

आरआईएल कंज्यूमर अफ्रीका पहुंची कन्फेक्शनरी लेकर

उसके कन्फेक्शनरी ब्रांडों में लोटस, टॉफीमैन और हाल में अधिग्रहित रावलगांव शामिल हैं।

Last Updated- March 27, 2025 | 11:22 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) अपने कन्फेक्शनरी उत्पाद अफ्रीकी बाजार में लेकर पहुंच गई है और वह अपने कार्बोनेटेड बेवरेज ब्रांड कैंपा का विस्तार श्रीलंका और नेपाल में भी करेगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की इस कंपनी ने कैंपा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ले जाने का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कदम उठाया था। अब उसने अपने कोला ब्रांड के साथ अन्य पश्चिम एशियाई बाजारों में प्रवेश किया है।

उसके कन्फेक्शनरी ब्रांडों में लोटस, टॉफीमैन और हाल में अधिग्रहित रावलगांव शामिल हैं। सूत्र ने कहा कि साल 2022 में भारतीय उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में अपनी शुरुआत करने का ऐलान करने और साल 2023 में बाजार में प्रवेश करने के बाद कंपनी की अब 10 लाख आउटलेट तक पहुंच है और उसका लक्ष्य अगले तीन साल में 50 लाख आउटलेट तक विस्तार करना है।

उसके मौजूदा ब्रांड कैंपा और इंडिपेंडेंस दोनों ने ही 1,000 करोड़ रुपये के कुल कारोबार का महत्त्वपूर्ण स्तर पार कर लिया है। रिलायंस रिटेल ने तीसरी तिमाही के अपने नतीजों के बाद ऐलान किया था कि दोनों ब्रांडों के वित्त वर्ष 25 में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार पार कर जाने की उम्मीद है। उसने यह भी कहा कि सभी श्रेणियों में उपभोक्ता ब्रांडों का कारोबार बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 25 के नौ महीने का राजस्व 8,000 करोड़ रुपये रहा।

First Published - March 27, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट