नैसडैक में सूचीबद्ध रीन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी (ReNew Energy Global Plc) ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 414 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले उसे 502 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
गुड़गांव की हरित ऊर्जा समाधान कंपनी ने कहा कि उसके पोर्टफोलियो में 31 मार्च 2024 तक 13.5 गीगावॉट की परियोजनाएं शामिल हैं जिनसे 9.5 गीगावॉट राजस्व मिल रहा है और शेष से मिलना है।
कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष के अंत में 2.2 गीगावॉट के बिजली खरीद करार (PPA) किए हैं। इससे मई 2024 तक उसका पोर्टफोलियो बढ़कर 15.6 गीगावॉट हो गया है। वित्त वर्ष 24 में कुल आय 9,653 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 23 में यह 8,930 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 24 में समायोजित एबिटा 6,921.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 23 में 6,200 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसे वित्त वर्ष 2025 के आखिर तक 1.9 से 2.4 गीगावॉट के बीच निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का समायोजित एबिटा और इक्विटी में नकदी प्रवाह का अनुमान इस बात पर निर्भर करेगा कि मौसम वित्त वर्ष 24 जैसा ही रहे।
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 के अंत तक 15 से 16 गीगावॉट की सकल परिचालन क्षमता और वित्त वर्ष 2029 तक पूंजी दुबारा डालने के बाद 19 से 20 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी।