facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकारएनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसलापहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ी

Reliance Jio नेटवर्क विस्तार के लिए Nokia से खरीदेगी 14,000 करोड़ रुपये के 5G उपकरण

Jio ने 5G नेटवर्क को विकसित करने के लिए लगभग 25 अरब डॉलर का निवेश करने की तैयारी की है।

Last Updated- July 06, 2023 | 1:31 PM IST
Jio
BS

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस साल के अंत तक पूरे भारत में 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी एक और कदम आगे बढ़ाने वाली है। कथित तौर पर Jio नेटवर्क विस्तार के लिए नोकिया (Nokia) के 5G उपकरण में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इकोनॉमिक टाइम्स (ET) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम 5G नेटवर्क उपकरण खरीदने के लिए फिनलैंड स्थित एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी नोकिया के साथ लगभग 1.7 अरब डॉलर (14,000 करोड़ रुपये) के एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने की कगार पर है।

Also read: ‘भारत फोन’ के जरिये जियो की नजर 40 प्रतिशत 2G ग्राहकों पर

Nokia के मुख्यालय में डील होगी फाइनल

कॉन्ट्रैक्ट पर गुरुवार, 6 जुलाई को हेलसिंकी के पास नोकिया के मुख्यालय में हस्ताक्षर होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी और इस डील के लिए फंडिग करने वाले बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

नोकिया से रिलायंस की खरीदारी 2.1 अरब डॉलर मूल्य के 5G उपकरण के अतिरिक्त है जो वह पहले से ही स्वीडन के एरिक्सन (Ericsson) से खरीद रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह खरीदारी Jio की व्यवस्था का हिस्सा है क्योंकि कंपनी इस साल के अंत तक देश भर में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

Also read: JioBharat: Reliance के नए Jio फोन की पेशकश को किस नजरिये से देख रहे हैं विश्लेषक?

डील के लिए कहां से आएगा पैसा

HSBC, जेपी मॉर्गन और सिटीग्रुप जैसे वैश्विक बैंक उन कई बैंकों में से हैं जो नोकिया और एरिक्सन के इस 5G उपकरण की खरीदारी करने के लिए Jio को पैसा उधार देंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल ऋण करीब 4 अरब डॉलर है।

Also read: JioCinema की तर्ज पर Disney+ Hotstar फ्री में दिखाएगा ICC वर्ल्ड कप और एशिया कप

Jio का भारत में 5G बिजनेस

मौजूदा स्थिति के अनुसार, Jio अत्यधिक कुशल 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G एयरवेव्स का एकमात्र धारक है। इसके अलावा, रिलायंस जियो ने स्टैंडअलोन मोड का विकल्प चुना है, जिसका अर्थ है कि यह मौजूदा 4G नेटवर्क पर निर्भर नहीं होगा क्योंकि कंपनी पूरे देश में अपनी 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी शुरू करने की योजना बना रही है। आवश्यक उपकरण और हार्डवेयर हासिल करने के लिए Jio मुख्य रूप से एरिक्सन और नोकिया जैसी यूरोपीय कंपनियों के साथ काम कर रही है।

Also read: Jio फाइनैंशियल कारोबार अलग करने के प्रस्ताव पर मतदान की सिफारिश

Jio 5G नेटवर्क विकसित करने के लिए 25 अरब डॉलर करेगी निवेश

रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क को विकसित करने के लिए लगभग 25 अरब डॉलर का निवेश करने की तैयारी की है, इस निवेश का 11 अरब डॉलर पिछले साल 5G स्पेक्ट्रम खरीदने में खर्च किया जा चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष 14 अरब डॉलर अगले चार वर्षों में नेटवर्क संपत्ति विकसित करने में खर्च किए जाएंगे।

First Published - July 6, 2023 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट