facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

JioCinema की तर्ज पर Disney+ Hotstar फ्री में दिखाएगा ICC वर्ल्ड कप और एशिया कप

Last Updated- June 09, 2023 | 1:57 PM IST
Increase in app downloads of World Cup sponsors
Shutterstock

Disney + Hotstar: किक्रेट का रोमांच और इससे होने वाली मोटी कमाई का जादू स्टेडिम से टीवी और अब टीवी से निकलकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL 2023 के दौरान जियो सिनेमा (Jio Cinema) को मिले दर्शकों की संख्या इसी की एक बानगी थी।

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से लोकप्रिय हुए मुकेश अंबानी के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema को चुनौती देने के प्रयास में, Disney + Hotstar ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया कप (Asia Cup) और आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men Cricket World Cup) टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।

Disney + Hotstar का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब हाल के महीनों में एशिया के सबसे अमीर शख्स अंबानी स्पोर्ट्स मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग पर जमकर दांव लगा रहे हैं।

डिज्नी+ हॉटस्टार के प्रमुख साजिथ शिवनंदन ने एक्सचेंज4 मीडिया को बताया, ‘डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में तेजी से विकसित हो रहे OTT उद्योग में सबसे आगे रहा है और दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने जो विभिन्न इनोवेशन पेश किए हैं, उससे हमें अपने दर्शकों को खुश करने में मदद मिली है। एशिया कप और ICC पुरुष वर्ल्ड कप को व्यापक दर्शकों के लिए उपलब्ध कराने से, हमें विश्वास है कि हमें एक ओवरऑल इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।’

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema IPL 2023 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर था। JioCinema ने IPL 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश की। इसकी मदद से IPL के फाइनल में प्लेटफॉर्म ने दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या हासिल की।

अंबानी के मीडिया वेंचर ने IPL के डिजिटल राइट हासिल करने के लिए डिज्नी समेत अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। Reliance के Viacom18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर में IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट हासिल किए, जो पहले डिज्नी के पास थे। वर्तमान में, भारत में डिज्नी को पेड सब्सक्राइबर्स के पलायन का सामना करना पड़ रहा है।

First Published - June 9, 2023 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट