facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Reliance-Disney Deal: डिज्नी डील के साथ रिलायंस का दबदबा; Netflix, प्राइम वीडियो को मिलेगी जोरदार टक्कर

इस डील में Disney के एग्जीक्यूटिव केविन मेयर और रिलायंस की तरफ से मनोज मोदी शामिल थे। यह डील लंदन में फाइनल हुई है।

Last Updated- December 25, 2023 | 4:23 PM IST
Disney Reliance deal

Reliance-Disney Deal: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एंटरटेनमेंट और मीडिया मार्केट पर अपना दबदबा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने लंदन में एक बिग डील साइन की है। Reliance Industries और Walt Disney ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन के मर्जर के लिए नॉन-बाइंडिंग करार कर लिया है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

डील के फरवरी तक पूरा होने की संभावना

दोनों पक्षों ने हाल ही में एक संभावित ज्वाइंट वेंचर के बारे में चर्चा की थी जिसमें RIL को बहुमत हिस्सेदारी मिलेगी। इसका मतलब है कि मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का मालिकाना हक मुकेश अंबानी के पास होगा। नई कंपनी में Reliance के पास 51 फीसदी और Disney की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस डील के फरवरी तक पूरा होने की संभावना है।

Also read: स्मॉलकैप के ऊंचे मूल्यांकन से प्रतिफल पर दबाव

लंदन में फाइनल हुई डील

इस डील में Disney के एग्जीक्यूटिव केविन मेयर और रिलायंस की तरफ से मनोज मोदी शामिल थे। यह डील लंदन में फाइनल हुई है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस की मालिकाना हक वाली Viacom18 एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Star India में बड़ा हिस्सा रखेगी। RIL द्वारा बहुमत हिस्सेदारी के लिए नकद भुगतान करने की संभावना है, और दोनों कंपनियों को समान साइज वाली माना जा रहा है। इस डील में जियो सिनेमा भी शामिल होगा।

इन एंटरटेनमेंट और मीडिया कंपनियों से होगी सीधी टक्कर

इस मर्जर के पूरा होने के बाद देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट और मीडिया कंपनियों में से एक का निर्माण होगा। नई कंपनी का सीधे तौर पर मुकाबला Zee Entertainment और Sony जैसे बड़े TV प्लेयर्स और फिर स्ट्रीमिंग में Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेयर्स से होगा।

Also read: नए साल से पहले Paytm ने की बड़ी छंटनी, 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला

1-1.5 अरब डॉलर के निवेश की संभावना

यह डील डिज्नी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जिसका हॉटस्टार स्ट्रीमिंग ऐप घाटे में चल रहा है। नवंबर में, इगर ने कहा कि डिज्नी के टेलीविजन चैनल भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जब बिजनेस के अन्य हिस्सों में घाटा हो रहा था। उन्होंने कहा, कंपनी “विकल्पों पर विचार कर रही है” लेकिन भारत में रहकर “अपना हाथ मजबूत करने, लाभ में सुधार” करने की कोशिश करेगी। दोनों कंपनियां करीब 1-1.5 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है।

First Published - December 25, 2023 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट