facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

इस साल दिल्ली-एनसीआर में नए घरों की सप्लाई 44% बढ़कर 53 हजार यूनिट हुई: Anarock

संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत अल्ट्रा-लक्जरी घर थे, जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक थी।

Last Updated- December 29, 2024 | 11:51 PM IST

Housing Market: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली के आवास बाजार में इस साल नए घरों की आपूर्ति 44 प्रतिशत बढ़कर 53,000 इकाई पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत अल्ट्रा-लक्जरी घर थे, जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक थी। साल 2023 के दौरान 36,735 नई आवासीय इकाइयां पेश की गई थीं।

एनारॉक ने भारत के सात प्रमुख शहरों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के 2024 के प्राथमिक (पहली बिक्री) आवास बाजार के आंकड़े जारी किए हैं। एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 2024 में 53,000 नई आवास इकाइयां पेश हुईं, जो 2023 की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसमें कहा गया है, “नई आपूर्ति का 59 प्रतिशत से अधिक हिस्सा 2.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले अल्ट्रा-लक्जरी खंड में था।” आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 2024 में छह प्रतिशत घटकर 61,900 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष 65,625 इकाई थी।

Also read: Market Outlook: ग्लोबल रुख, FII की गतिविधियों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

कुल मिलाकर, इन सात शहरों में 2024 के दौरान सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,12,520 नई इकाइयां पेश की गईं, जो 2023 में 4,45,770 इकाई थी। इन सात शहरों में घरों की बिक्री 2023 के 4,76,530 इकाई से चार प्रतिशत घटकर इस वर्ष 4,59,650 इकाई रह गई।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “साल, 2024 भारतीय आवास क्षेत्र के लिए मिला-जुला रहा है। आम चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनावों के नकारात्मक प्रभाव के अलावा, परियोजना अनुमोदन में भी कमी आई है, जिससे नए घरों की आपूर्ति पर असर पड़ा है।”

First Published - December 29, 2024 | 3:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट