facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

Godrej Properties ने 2022-23 में 27,500 करोड़ रुपये की बिक्री संभावना वाले 15 प्लॉट खरीदे

Last Updated- February 05, 2023 | 1:47 PM IST
Godrej Properties raised Rs 6,000 crore from QIP गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP से जुटाए 6,000 करोड़ रुपये

घरों की मजबूत मांग के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अबतक 15 जमीन के टुकड़ों या भूखंडों का अधिग्रहण किया है। कंपनी को इनके जरिये 27,500 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद है।

कंपनी का इरादा नई परियोजनाओं के निर्माण के लिए मार्च तक और जमीन खरीदने का है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी का जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष में राजस्व के लिहाज से कम से कम 30,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।

यह चालू वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य का दोगुना है। कंपनी भूखंडों का अधिग्रहण सीधी खरीद या भू-स्वामियों के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में कर रही है। गोदरेज ने कहा, ‘‘हम पिछली तिमाही से बहुत खुश हैं। परिचालन की दृष्टि से यह काफी मजबूत तिमाही रही। कारोबार विकास की दृष्टि से यह असाधारण तिमाही रही।’’

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक कुल 2.34 वर्ग फुट की बिक्री योग्य क्षेत्र वाली 15 नई परियोजनाएं जोड़ी हैं।

इनका अनुमानित बुकिंग मूल्य 27,500 करोड़ रुपये हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने तीसरी तिमाही में ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में नौ नई परियोजनाएं जोड़ी हैं।

इनकी बिक्री बुकिंग 23,050 करोड़ रुपये अनुमानित है। कंपनी के पास भारी नकदी है। ऐसे में वह सीधे जमीन के टुकड़े अधिक खरीद रही है। हालांकि, गोदरेज ने कहा कि कंपनी की परियोजनाओं के संयुक्त विकास के लिए कई भू-स्वामियों के साथ बातचीत चल रही है।

First Published - February 5, 2023 | 1:47 PM IST

संबंधित पोस्ट