facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Q2 Results: रिलायंस पावर, नालको के मुनाफे में बढ़ोतरी, वोडाफोन आइडिया, कल्याण में गिरावट

रिलायंस पावर को 2,878 करोड़ रुपये का लाभ

Last Updated- November 13, 2024 | 10:20 PM IST
Q2 Results

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अनुषंगी कंपनी के विघटन से 3,230.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

टॉरंट पावर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 9 प्रतिशत घटा

टॉरंट समूह की बिजली कंपनी टॉरंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब नौ प्रतिशत घटकर 495.72 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से मॉनसून की अवधि लंबी होने से बिजली मांग प्रभावित होने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्षमता उपयोग कम होने से कंपनी का लाभ कम हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 542.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

आयशर मोटर्स के मुनाफे में 8.3 प्रतिशत इजाफा

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दैरान 8.3 प्रतिशत इजाफे के साथ 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में शुद्ध लाभ 1,016 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान आयशर मोटर्स ने 4,263 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया जो दूसरी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक परिचालन राजस्व है।

नालको का मुनाफा कई गुना बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नालको का एकीकृत मुनाफा दूसरी तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,045.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। परिचालन आमदनी बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है। नैशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड ने एक साल पहले की समान अवधि में 187.35 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए चार रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

वोडाफोन आइडिया का घाटा घटा

दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 7,175 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में नजर आए 8,737 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 17.8 प्रतिशत कम रहा। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा पहली तिमाही के 6,432 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 11.5 प्रतिशत अधिक रहा। यह लगातार ऐसी दूसरी तिमाही रही, जब आर्थिक संकट झेल रही कंपनी कमाई के घाटे के आंकड़ों को कम करने में कामयाब रही है।

कल्याण ज्वेलर्स का शुद्ध लाभ घटा

खुदरा आभूषण बिक्रेता कल्याण ज्वेलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 3.37 प्रतिशत घटकर 130.32 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 134.87 करोड़ रुपये रहा था। कल्याण ज्वेलर्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 37.39 प्रतिशत बढ़कर 6,065.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,414.53 करोड़ रुपये थी।

वॉकहार्ट के शुद्ध घाटे में आई कमी

दवा कंपनी वॉकहार्ट का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में घटकर 16 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। मुंबई की दवा कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 809 करोड़ रुपये रही।

एनबीसीसी का लाभ 53 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 125.13 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले समान तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 81.90 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,525.95 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,134.36 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग का शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत बढ़ा

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 37.65 करोड़ रुपये रहा था। पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,230.98 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,046 करोड़ रुपये थी।

डी डेलवपमेंट इंजीनियर्स का शुद्ध लाभ 125 प्रतिशत बढ़ा

पाइप समाधान और इंजीनियरिंग सेवाएं उपलब्ध कराने वाली डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 125 प्रतिशत बढ़कर 22.26 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

First Published - November 13, 2024 | 10:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट