facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

प्यूमा भी तैरेगी स्विम वियर के भारतीय बाजार में

Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

जर्मनी की कंपनी प्यूमा भारत के बिल्कुल नए स्विम वियर के बाजार में कदम रखने जा रही है। बॉलीवुड फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के जरिये कंपनी ने खुद को भारतीय बाजार में उतारा था।


प्यूमा भारत में पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए स्विम वीयर के तकरीबन   20 से 30  डिजाइन पेश करने वाली है। प्यूमा स्पोर्ट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव मेहता ने बताया कि वैसे तो भारत में पेशेवर तैराकों की संया बहुत कम है, लेकिन कंपनी को शौकिया तैराकी करने वाले लोगों के कारण इस बाजार में बहुत संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के ज्यादा यात्राएं करने से और होटलों में तैराकी के बढ़ते शौक से इस बीच वीयर को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।


मेहता ने बताया कि इस क्षेत्र में और कंपनियों के नहीं होने से प्रतिस्पर्धा कम है और प्यूमा के लिए व्यापार की ज्यादा संभावनाएं हैं। अभी भारत के ब्रांडेड स्विमवीयर  क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी स्पीडो का ही बोलबाला है।


उन्होंने बताया कि प्यूमा भारत में और खेलों में भी संभावनाएं देख रही है। जल्द ही कंपनी इस साल क ी तीसरी तिमाही  में एक और खेल से संबंधित बाजार में कदम रखेगी। प्यूमा इस क्षेत्र में एक लाइफस्टाइल ब्रांड है और इसका मुकाबला रीबॉक और नाइकी जैसी कंपनियों के साथ नहीं है। बल्कि कंपनी को एस्पिरिट, नॉटिका और गैंट जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है।


मेहता ने बताया कि चक दे इंडिया के साथ जुड़कर कंपनी को काफी फायदा मिला है । इस फिल्म ने कंपनी को एक पहचान दिलाई है। कंपनी को भारतीय बाजार में प्रवेश किए लगभग दो साल ही हुए हैं। कंपनी अब हर साल 2-3 बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ने की योजना बना रही है।

First Published - March 24, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट